19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के 111 व 112 नंबर वार्ड में महीने से चल रहे नाला का कार्य

खुले नालों से परेशानी बढ़ी बीमारियों के फैलने का खतरा कोलकाता : डें‍गू व मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाल में कोलकाता नगर निगम के सभी वार्ड में रैली निकाली गयी थी. निगम की उदासीनता के कारण महानगर के दो वार्डों में कई खुले नालों के कारण लोगों का […]

खुले नालों से परेशानी बढ़ी

बीमारियों के फैलने का खतरा
कोलकाता : डें‍गू व मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाल में कोलकाता नगर निगम के सभी वार्ड में रैली निकाली गयी थी. निगम की उदासीनता के कारण महानगर के दो वार्डों में कई खुले नालों के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. एशियाई विकास बैंक (एडीवी) द्वारा आवंटित ऋण से महानगर के कई वार्डों में विकास कार्य चल रहा है. उक्त राशि से महानगर के 111 एवं 112 नंबर वार्ड में निकासी के लिए नालों का विस्तार किया जा रहा है. कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केईआइआइपी) द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को अनुसार नालों के विस्तार के लिए पिछले कई महीनों से सड़कों की खुदाई की गयी है. कई जगहों पर नालों को खुला छोड़ दिया गया है. दुर्गंध के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. नालों में पानी जमा होने के कारण मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है.
इन जगहों का है बुरा हाल : 111 व 112 नंबर वार्ड के जंक्शन पर स्थित ब्रह्मपुर, बटतल्ला, 112 नंबर वार्ड के नतून बाजार, अग्रदूत क्लब के सामने नालों को खुला छोड़ दिया गया है. सड़कों की खुदाई के कारण यातायात की भी समस्या हो रही है.
क्यूलेक्स मच्छर के पनपने का खतरा : कोलकाता नगर निगम के कीट विशेषज्ञ देवाशीष विश्वास ने बताया कि नाला के पानी में मच्छर नहीं पनपते. इस मच्छर को मार्च मॉसक्यूटो के नाम से भी जाता है. लेकिन अगर पानी कम गंदा हो ,तो क्यूलेक्स मच्छर पनप सकता है. जो फाईलेरिया का वाहक होता है.
फरवरी महीने से कार्य चालू किया जायेगा. नाला विस्तार कार्य करनेवाले कंपनी के लेबर ठीक तरह से सामग्री नहीं मिलाते थे. इसकी खबर मिलने के बाद जांच करायी गयी. दोबारा सभी नालों को खुलवाया गया है.
अनिता कर मंजुमदार, पार्षद (112 नंबर वार्ड)
फरवरी महीने के आरंभ से ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. कुछ गड़बड़ी के कारण काम रुका हुआ था, जिसे अब सुलझा लिया गया है.
तारकेश्वर चक्रवर्ती , 10 नंबर बोरो के चेयरमैन
इस संबंध में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि हमें इस विषय में कुछ बताया ही नहीं जाता है और ना इस तरह के कार्य से संबंधी बैठकों में हमें शामिल किया जाता है.
चयन भट्टाचार्य, पार्षद (111 नंबर वार्ड).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें