19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा से जाली नोटों के धंधे का सरगना गिरफ्तार

एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी हैदराबाद पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद मालदा. मालदा में जाली नोट के धंधे के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को फिर एक बड़ी सफलता मिली है. उसने जाली नोट के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच लाख रुपये […]

एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी हैदराबाद
पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद
मालदा. मालदा में जाली नोट के धंधे के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को फिर एक बड़ी सफलता मिली है. उसने जाली नोट के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किये गये. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद हाकिम शेख उर्फ सद्दाम हुसैन है. शनिवार देर रात वैष्णवनगर थाना के भारत-बांग्लादेश सीमांत सब्दलपुर से लगे मोहनपुर गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई. एनआइए अधिकारी उसे गिरफ्तार कर हैदराबाद ले गये.
एनआइए सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हाकिम जाली नोट के धंधे का पुराना खिलाड़ी है. वह दिहाड़ी मजदूरों कीसप्लाई की आड़ में दूसरे राज्यों में जाली नोट की तस्करी करता था. एनआइए सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हाकिम को इससे पहले भी जाली नोटों की तस्करी के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया गया था. पहली बार उसे मालदा में और दूसरी बार विशाखापत्तनम पुलिस ने पकड़ा था.
दोनों बार कुछ समय जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गयी थी. एनआइए सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तम की जेल से छूटने के बाद वह विजयवाड़ा में जाली नोट तस्करी करता था. कुछ दिन पहले वहां से बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किये गये थे.
जांच के दौरान एनआइए को पता चला कि विजयवाड़ा में जाली नोट पहुंचाने का काम मोहम्मद हाकिम कर रहा है. तभी से एनआइए को उसकी तलाश थी. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से पता चला कि वह अभी मालदा में है. इसके बाद हैदराबाद से एनआइए का विशेष दल उसकी गिरफ्तारी के लिए मालदा रवाना हुआ. शनिवार रात को यह दल मालदा पहुंचा. इसके बाद उसने अभियान चलाकर हाकिम को उसके घर से गिरफ्तार किया.
एनआइए सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पांच लाख रुपये के जाली नोट मिले. सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैं.
इन जाली नोटों की छपाई इतनी बेहतरीन है कि असली नोटों के साथ फर्क कर पाना आसान नहीं है. हाकिम से पूछताछ के दौरान एनआइए को पता चला कि बांग्लादेशी तस्करों के माध्यम से उसे जाली नोट मिलते हैं. एनआइए अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि जाली नोट के इस धंधे से किसी आतंकी संगठन का जुड़ाव तो नहीं है. हाकिम किन-किन जगहों पर जाली नोट भेजता था, इस बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
2.4 लाख मतदाता करेंगे फैसला
उपचुनाव. सभी बूथों पर होगी सीसीटीवी कैमरे से नजरदारी, होगी वीडियो रिकार्डिंग भी
आठ कंपनी केंद्रीय बल संग स्थानीय पुलिस तैनात
तृणमूल से सुनील सिंह, माकपा से गार्गी चटर्जी, कांग्रेस से गौतम बोस व भाजपा से संदीप बनर्जी चुनावी मैदान में
कोलकाता : नोआपाड़ा विधासभा क्षेत्र में सोमवार को उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़ी तैयारी की गयी है. विरोधी पार्टियों ने केंद्रीय बल की मांग के बाद से ही आठ कंपनी केंद्रीय बल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मतदान के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. सभी बूथों में कैमरे के जरिये निगरानी का निर्देश दिया गया है. नोआपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस से सुनील सिंह, माकपा से गार्गी चटर्जी, कांग्रेस से गौतम बोस और भाजपा से संदीप बनर्जी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि माकपा और कांग्रेस भी मैदान में डटी हुई है. जीत-हार का निर्णय 2.4 लाख मतदाताओं के मतदान पर ही निर्भर है.
30 कंपनी केंद्रीय बल तैनात, 1010 मतदानकर्मी काम पर लगाये गये
हावड़ा. उलबेड़िया लोकसभा सीट पर सोमवार को होने जा रहे उप-चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार देर रात तक सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन भेज दी गयी. उलबेड़िया के सीआइपीटी कॉलेज आैर श्यामपुर सिद्धेश्वरी महाविद्यालय से इवीएम मशीनों को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर भेजा गया. मतदान कर्मचारियों को भी सभी केंद्रों में भेजा गया. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
मतदान के लिए कुल 30 कंपनी अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस पर रहेगा. प्रत्येक बूथ पर एक कैमरामैन तैनात रहेगा. जानकारी के अनुसार, 1010 मतदान कर्मचारी आैर 1335 माइक्रो ऑब्जर्बर को चुनाव के लिए रखा गया है.
1200 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, अब तक 10 हथियार, 10 कारतूस, 34 बम, बम बनाने का मसाला (50 किलो) जब्त किया गया है. इसके अलावा 14 लीटर अवैध शराब, दो गाड़ी आैर दो लाख रुपये नकद भी जब्त हुए हैं.
अब तक पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारते हुए 1200 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही प्रत्येक महत्वपूर्ण मोड़ पर नाकेबंदी की गयी है. हुगली आैर पूर्व मिदनापुर से हावड़ा की ओर आने वाली सड़क पर विशेष नजर रखी जा रही है. मालूम रहे कि इस सीट पर तृणमूल उम्मीदवार साजदा अहमद आैर भाजपा उम्मीदवार अनुपम मल्लिक के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है.
नोआपाड़ा बना पार्टियों के लिए साख का सवाल
नोआपाड़ा केंद्र पर जीत दर्ज करना पार्टियों के लिए साख का सवाल बन गया है. एक ओर मुकुल राय भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर तृणमूल के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
इस केन्द्र में तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभिषेक बनर्जी से लेकर कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किये, तो वहीं भाजपा की ओर से भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से लेकर मुकुल राय तक सभी दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में पसीने बहाये. भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय की यह एक और अग्नि परीक्षा है. वहीं माकपा और कांग्रेस भी जीत के लिए दम लगा रही हैं.
ये इलाके हैं महत्वपूर्ण
नोआपाड़ा विधानसभा केंद्र में नार्थ बैरकपुर नगर पालिका, गारुलिया नगर पालिका, इच्छापुर डिफेंस क्षेत्र वाले इलाके, बैरकपुर कैंटोनमेंट, मोहनपुर और सिउली ग्राम पंचायत क्षेत्र हैं.
साथ ही मनिरामपुर, नेताजीपल्ली, आम बागान, ओल्ड आमबागान, सेवाग्राम, जवाहर कॉलोनी, श्रीपल्ली, नबावगंज समेत कई छोटे-छोटे इलाके भी हैं, लेकिन इन सभी इलाकों में प्रमुख रूप से गारुलिया, सिउली, मोहनपुर, नबावगंज के अंचल जीत-हार का फैसला तय करते हैं, इन इलाकों में मतदाताओं की आबादी भी ज्यादा है और साथ ही इसी इलाके के वोट पर ही इस विधानसभा की तकदीर तय होती है.पिछले चुनाव में मंजू बोस की हार की वजह भी इनमें से ही शामिल कुछ इलाके है, जहां से उन्हें वोट कम मिला था.
क्या कहना है अधिकारी का
मतदान को देखते पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बल के साथ राज्य पुलिस भी सुरक्षा में तैनात है. सभी बूथों को ही संवेदनशील मानते हुए केंद्रीय बल की निगरानी रहेगी और साथ ही कैमरे से रिकार्डिंग भी किये जायेंगे.
-पीयूष कांति गोस्वामी, एसडीओ, बैरकपुर
2016 में नोआपाड़ा में किसको मिले थे कितने वोट
पार्टी नाम वोट
(कांग्रेस+सीपीएम) मधुसूदन घोष 79,548
तृणमूल मंजू बोस 78,453
भाजपा अमिय सरकार 23,579
एक नजर
कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 522
बूथों की संख्या 173
सेंट्रल फोर्स पांच कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें