21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश त्रिवेदी ने हार्दिक पटेल से की मुलाकात

हार्दिक का मैं रहा हूं प्रशंसक : त्रिवेदी नौ फरवरी को हार्दिक करेंगे ममता से मुलाकात अजय विद्यार्थी कोलकाता : पूर्व रेल मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने रविवार को पटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल से अहमदाबाद में मुलाकात की. श्री त्रिवेदी ने हार्दिक पटेल से मुलाकात को […]

हार्दिक का मैं रहा हूं प्रशंसक : त्रिवेदी
नौ फरवरी को हार्दिक करेंगे ममता से मुलाकात
अजय विद्यार्थी
कोलकाता : पूर्व रेल मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने रविवार को पटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल से अहमदाबाद में मुलाकात की. श्री त्रिवेदी ने हार्दिक पटेल से मुलाकात को सौजन्यमूलक करार दिया, जबकि श्री पटेल ने मुलाकात के फोटोग्राफ ट्वीट किये. श्री त्रिवेदी ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि वह हार्दिक पटेल के प्रशंसक रहे हैं, जब भी वह अहमदाबाद आते हैं. उनकी मुलाकात श्री पटेल से होती है.
उल्लेखनीय है कि श्री पटेल नौ फरवरी को कोलकाता आ रहे हैं और वह अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व हार्दिक पटेल के बीच होनेवाली इस बैठक ने राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है. केंद्र की एनडीए सरकार को घेरने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही सभी विरोधी पार्टियों को एकजुट होने की बात कही थी तथा गुजरात चुनाव के बाद सुश्री बनर्जी ने हार्दिक पटेल को फोन कर बधाई दी थी. श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्री पटेल एक अंग्रेजी समाचार पत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नौ फरवरी को कोलकाता आ रहे हैं.
उस दौरान ही वह सुश्री बनर्जी से मुलाकात करेंगे. यह पूछे जाने पर क्या मोदी के खिलाफ विरोधी राजनीतिक दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं तथा यह मुलाकात इससे ही संबंधित थी. श्री त्रिवेदी ने कहा : हम लोग प्रो इंडिया हैं, जो देश हित में काम करता है. उसका वे लोग समर्थन करते हैं और जो देश हित के खिलाफ काम करेगा. उसका वह विरोध करते हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रही है. नोटबंदी व जीएसटी के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया था तथा मोदी सरकार पर राज्य सरकार के कार्य में लगातार हस्तक्षेप का आरोप लगाते रही हैं. श्री पटेल भी प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा का लगातार विरोध करते रहे हैं तथा गुजरात चुनाव में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस से मिल कर भाजपा विरोधी मंच तैयार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें