कोलकाता: माकपा नेता व यादवपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती ने चुनाव आयोग के कामकाज पर उंगली उठाते हुए कहा है कि चुनाव में जनता ही इसका जवाब देगी.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में हुए तीन चरण के मतदान में काफी कुछ गलत हुआ, लेकिन चुनाव आयोग ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभायी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लगातार फाउल करते रहे, लेकिन जिस रेफरी को फाउल रोकने के लिए विसिल बजाना चाहिए था, उसने वह काम नहीं किया.
माकपा नेता ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और अगले चरण के मतदान में वही इसका जवाब देगी. माकपा उम्मीदवार ने दावा किया कि चाहे जो भी हो जाये, मतदान हमारे ही अनुकूल हो रहा है और इस चुनाव में वाम मोरचा की ही जीत होगी.