17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के सिनेमाघरों में शांति से चली फिल्म

पद्मावत. करणी सेना का महासचिव अरेस्ट कोलकाता: जयपुर.संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ आखिरकार कड़ी सुरक्षा और तनाव के बीच गुरुवार को देश के अधिकतर राज्यों में रिलीज हो गयी. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. कोलकाता और आस-पास के इलाकों के 129 सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज […]

पद्मावत. करणी सेना का महासचिव अरेस्ट

कोलकाता: जयपुर.संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ आखिरकार कड़ी सुरक्षा और तनाव के बीच गुरुवार को देश के अधिकतर राज्यों में रिलीज हो गयी. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. कोलकाता और आस-पास के इलाकों के 129 सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई.
शहर में इसके शो बिना किसी बाधा के चल रहे हैं. फिल्म वितरक के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में सभी सिनेमाघरों में फिल्म बिना किसी बाधा के चल रही है और कहीं भी विरोध प्रदर्शन होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. फिल्म वितरक एसवीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि कहीं से भी फिल्म प्रदर्शन में किसी प्रकार की बाधा की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि कई ऑडिटोरियम में शो हाउसफुल जा रहे हैं.
हिंसा और तनाव के…
वहीं अन्य में भी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हालांकि इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जगह-जगह उपद्रव, हिंसा और तोड़फोड़ की. हरियाणा के कई मल्टीप्लेक्स मालिकों ने हमले के भय से फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया. उधर, दीपिका पादुकोण का सिर काटनेवाले को दस करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान करनेवाले भाजपा नेता और करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा में सोनीपत, यमुनानगर, पंचकूला, सिरसा, करनाल, कुरूक्षेत्र और फतेहाबाद सहित कुछ स्थानों पर सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अपनी संपत्तियों को उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ के भय से फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया.
हालांकि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर लोग संजय लीला भंसाली की फिल्म देखने के लिए मल्टीप्लेक्स गये.
अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, मोगा, जालंधर, चंडीगढ़, मोहाली, गुरुग्राम, सोनीपत और नूह में फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई. गुुरुग्राम में बच्चों से भरी स्कूली बस पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मध्यप्रदेश के सिनेमा हाल मालिकों ने ‘पद्मावत’ को फिलहाल प्रदेश में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके बावजूद फिल्म के विरोध में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुआ. फिल्म के विरोध में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास, ब्यावरा, शुजालपुर, शाजापुर, हरदा और झाबुआ में प्रदर्शन किये गये और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे बजरंग दल के 70 कार्यकर्ताओं समेत 100 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता रायपुर में मैग्नेटो मॉल के करीब पद्मावत फिल्म का विरोध करने मोटर साइकिल रैली लेकर पहुंचे थे
चार राज्यों, करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिका
‘पद्मावत’ को पूरे देश में रिलीज करने संबंधी अपने आदेश का उल्लंघन करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट चार राज्यों की सरकारों और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग करने वाली दो अलग-अलग याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही भीड़ को काबू करने में कथित नाकाम राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मप्र की सरकारों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. वकील विनीत ढांडा ने करणी सेना और इसके पदाधिकारियों के खिलाफ भी अवमानना कार्रवाई से जुड़े याचिका दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें