Advertisement
स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी
चौकसी. हावड़ा और सियालदह में तैनात किये गये कमांडो दस्ते सियालदह-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस के साथ हावड़ा व सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की बढ़ी निगरानी श्रीकांत शर्मा कोलकाता : देश के व्यस्ततम रेलवे जोन में से एक पूर्व रेलवे, जो रोजाना 1963 ट्रेनों का परिचालन करता है और 33 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. […]
चौकसी. हावड़ा और सियालदह में तैनात किये गये कमांडो दस्ते
सियालदह-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस के साथ हावड़ा व सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की बढ़ी निगरानी
श्रीकांत शर्मा
कोलकाता : देश के व्यस्ततम रेलवे जोन में से एक पूर्व रेलवे, जो रोजाना 1963 ट्रेनों का परिचालन करता है और 33 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. इसलिए इसकी सुरक्षा बहुत अहम हो जाती है. बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के साथ ही पूर्व रेलवे के दो अहम स्टेशन हावड़ा और सियालदह हमेशा से ही आतंकियों की टॉप लिस्ट में रहते हैं. ऐसे में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे प्रशासन किसी भी तरह का खतरा ना उठाते हुए इन दोनों स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. आरपीएफ व जीआरपी जवानों की छुट्टियां भी कम कर दी गयी हैं.
हावड़ा और सियालदह मंडल से रवाना होनेवाली हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी और सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी जैसी अहम ट्रेनों की सुरक्षा की कमान कमांडो दस्ते के हवाले कर दी गयी है.
हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर क्विक रिएक्शन टीम के जावनों को तैनात किया गया है. स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार पर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं जहां चौबीसों घंटे कमांडो तैनात रहेंगे. इसके अलावा दोनों स्टेशनों पर आनेवाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. कमांडो दस्ते को एके-47, इंसास व कार्बाइन जैसे छोटे व अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है.
स्टेशनों पर इंटेलीजेंस टीमों को भी तैनात किया गया है. स्पेशल टीमें स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा करने के साथ-साथ उन पर भी नजर रखेंगी जो ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी, स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. टीम में महिला आरपीएफ कर्मियों को भी शामिल किया गया है.
रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद ढाका ने बताया कि पूर्व रेलवे एक अहम जोन है. साथ ही सियालदह मंडल से अंतरराष्ट्रीय ट्रेन मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन होता है, इस कारण सुरक्षा तो वर्ष भर ही मजबूत होती है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हावड़ा, सियालदह के साथ कोलकाता, पेट्रॉपोल और गेदे स्टेशन की निगरानी बढ़ा दी गयी है.
उधर हावड़ा स्टेशन पर कमांडो की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा में यात्रियों का भी अहम रोल है यदि किसी यात्रियों को कोई संदिग्ध नजर आता है, तो यात्री 182 मोबाइल नंबर पर फोन कर तत्काल जानकारी दें. श्री कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हावड़ा जिला पुलिस व जीआरपी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement