हावड़ा के नंदीबागान का रहनेवाला है व्यक्ति
Advertisement
बड़ाबाजार से लापता गाड़ी ब्रोकर का सुराग नहीं
हावड़ा के नंदीबागान का रहनेवाला है व्यक्ति कोलकाता : जोड़ासांको इलाके में रहस्यमय तरीके से एक गाड़ी ब्रोकर के लापता होने का मामला सामने अाया है. लापता व्यक्ति का नाम सुशील कुमार सिंह (38) है. वह हावड़ा के नंदीबागान स्थित शशिभूषण सरकार लेन का रहनेवाला है. पीड़ित परिवार की तरफ से उसके रहस्यमय तरीके से […]
कोलकाता : जोड़ासांको इलाके में रहस्यमय तरीके से एक गाड़ी ब्रोकर के लापता होने का मामला सामने अाया है.
लापता व्यक्ति का नाम सुशील कुमार सिंह (38) है. वह हावड़ा के नंदीबागान स्थित शशिभूषण सरकार लेन का रहनेवाला है. पीड़ित परिवार की तरफ से उसके रहस्यमय तरीके से लापता होने की शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी गयी है. सुशील के भाई जीतू सिंह ने बताया कि उसका भाई मछुआ में ट्रांसपोर्टरों को गाड़ी सप्लाई करने का धंधा करता है.
17 जनवरी को रात 10 बजे वह काम खत्म कर घर के लिए निकला, लेकिन उस दिन घर नहीं पहुंचा. उसके फोन में कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन घटना के बाद से फोन बंद है. इसके बाद जोड़ासांको थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इधर हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद उसका सुराग नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement