कोलकाता : इंटाली इलाके में रविवार रात को दो युवकों के बीच हुई कहासुनी को लेकर सोमवार सुबह दो बस्ती के लोग आपस में उलझ पड़े. एक दूसरे को लक्ष्य कर लोगों ने जमकर पत्थर फेंके. इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग जख्मी हो गये. इंटाली थाने की पुलिस ने पूरे मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार देर रात 11 बजे के करीब इलाके में चमड़े के व्यापार में निकलने वाले रॉ मैटेरियल पर हक को लेकर दो युवक आपस में उलझ पड़े थे. दोनों में जम कर मारपीट हुई थी. खबर पाकर इंटाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया.
रविवार रात के विवाद को लेकर सोमवार सुबह कपाली तल्ला व फकीर बागान बस्ती के लोगों ने एक दूसरे को देखकर टोन मारना शुरू कर दिया. इस पर एक बस्ती के लोग टेंगरा रेल ब्रिज के पास रेलवे लाइन से पत्थर लेकर पत्थर व कांच की बोतल दूसरी बस्ती के लोगों पर फेंकने लगे. इसमें कुल छह लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों पक्ष से कुल चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में टेंगरा व इंटाली थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.