कोलकाता : सऊदी अरब सरकार की ओर से आयोजित वाणिज्य सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रण भेजा गया. ममता को वहां के वित्त मंत्रालय की ओर से आमंत्रण भेजा गया है. यह सम्मेलन संयुक्त अरब अमीर शाही के मुख्य शहर दुबई में होगा. दुबई वाणिज्य सम्मेलन का […]
कोलकाता : सऊदी अरब सरकार की ओर से आयोजित वाणिज्य सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रण भेजा गया. ममता को वहां के वित्त मंत्रालय की ओर से आमंत्रण भेजा गया है. यह सम्मेलन संयुक्त अरब अमीर शाही के मुख्य शहर दुबई में होगा. दुबई वाणिज्य सम्मेलन का पत्र नवान्न में पहुंच गया है.
इसको लेकर राज्य सरकार में काफी उत्साहजनक प्रक्रिया देखी जा रही है. लोग इसको कन्याश्री योजना से जोड़ कर देख रहे हैं, क्योंकि कन्याश्री योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है. ऐसे में हाल में बंगाल में बिजनेस समिट हुआ और उसके खत्म होने के तुरंत बाद दुबई से आमंत्रण आना विश्व मानचित्र के पटल पर पश्चिम बंगाल की मौजूदगी को दर्शा रहा है.
यह बात नवान्न से प्रचारित किया जा रहा है. सम्मेलन नौ से 11 अप्रैल को इसी साल होगा. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जायेंगी की नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन आमंत्रण मिलने को बंगाल सरकार सकारात्मक नजरिए से देख रही है.
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार
कोलकाता़ फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य भवन में नियुक्ति कराने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक कांप्लेक्स थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया़ आरोपियों के नाम नमिता हेमब्रह्म (51), सेनत हेमब्रह्म (21), जयदेव मांडी (28) व असित उर्फ प्रशांत पात्रा (28) बताये गये है़ं सभी झाड़ग्राम के रहनेवाले हैं. चारों आरोपियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है़
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के कार्यकारी निदेशक सुदेशना गुप्ता की ओर से 18 अक्टूबर 2017 को इलेक्ट्रॉनिक कंप्लेक्स थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी़ शिकायत में बताया गया था कि उनके विभाग के सरकारी सील, मोहर व अधिकारियों के नकली हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर फर्जी नियुक्ति करने का काम किया जा रहा है़ झाड़ग्राम जिले के सोनारडांगा गांव निवासी सुन्यान मुर्मु नामक एक व्यक्ति फर्जी नियुक्त पत्र लेकर साल्टलेक स्थित स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग में अटेंडेंट के पोस्ट ग्रहन करने आया था़ उसके बाद मामले का खुलासा हुआ़
पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर पाया गया कि इसके पीछे पूरा गिरोह काम कर रहा है़ बताया गया कि जांच अधिकारी उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर के आधार पर पहले असित पात्रा को गिरफ्तार किया़ उससे पूछताछ करने पर बाकी तीनों आरोपियों का नाम निकल कर सामने आया़ बताया गया कि इस गिरोह का मूल अभियुक्त नमिता हेमब्रह्म, सनत हेमब्रह्म है़ यह गिरोह और कितने लोगों को गठने का काम किया है पुलिस इस बात की पता लगाने में जुटी है़