अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने दिये दो हजार
Advertisement
साकिर के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, सीबीआइ जांच की मांग
अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने दिये दो हजार राजस्थान से बरामद हुआ था क्षत-विक्षत शव मालदा : राजस्थान में काम के लिए गये जिले के साकिर अली के अंतिम संस्कार के लिए महकमा प्रशासन ने समव्यथी योजना के तहत दो हजार रुपये की मदद की है. शनिवार को चांचल के एसडीओ देवाशीष चटर्जी ने […]
राजस्थान से बरामद हुआ था क्षत-विक्षत शव
मालदा : राजस्थान में काम के लिए गये जिले के साकिर अली के अंतिम संस्कार के लिए महकमा प्रशासन ने समव्यथी योजना के तहत दो हजार रुपये की मदद की है. शनिवार को चांचल के एसडीओ देवाशीष चटर्जी ने बताया कि साकिर अली की मौत की घटना दुखद है.
पंचायत की ओर से हर तरह की मदद दी जा रही है. वहीं, परिवार के सदस्यों ने साकिर की हत्या का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इन्हीं आरोपों के मद्देनजर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से नवान्न भेजने की योजना प्रशासनिक सूत्र ने बतायी है.
क्या है घटना :
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजस्थान जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में श्रमिक साकिर अली का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. शुक्रवार की दोपहर उसके शव को स्वरूपगंज लाया गया. उसका पारंपरिक तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. साकिर अली के चार भाई और दो बहनें हैं. तीसरे नंबर का साकिर महानंदा बांध के उपर पान की दुकान चलाता था, लेकिन पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी, जिसके बाद वह 2012 में काम की तलाश में राजस्थान चला गया.
उसके बड़े भाई अनवारुल होसेन ने बताया कि पिता और छोटा भाई मिलकर पान की दुकान चलाते हैं. उससे किसी तरह परिवार का भरण पोषण हो पाता है. साकिर के एक अन्य बड़े भाई जाकिर ने बताया कि उनके भाई की हत्या की गयी है. इसमें कोई संदेह नहीं है. राजस्थान में भाजपा की सरकार है. इसीलिए वहां की सरकार मामले को दबाना चाहती है. इसलिए मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement