गला घोंट कर व एसिड डाल कर मारने का आरोप
Advertisement
मालदा के एक और श्रमिक की राजस्थान में हुई हत्या
गला घोंट कर व एसिड डाल कर मारने का आरोप जयपुर से शव रवाना पिता ने की इंसाफ की मांग मालदा : अफराजुल की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राजस्थान के ही जयपुर में मालदा के एक और श्रमिक की रहस्यमय मौत की घटना सामने आयी है. मृत श्रमिक के […]
जयपुर से शव रवाना पिता ने की इंसाफ की मांग
मालदा : अफराजुल की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राजस्थान के ही जयपुर में मालदा के एक और श्रमिक की रहस्यमय मौत की घटना सामने आयी है. मृत श्रमिक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को दम घोंटकर और शरीर पर एसिड डालकर मारा गया है. मंगलवार रात को मृत श्रमिक के परिवार को इस घटना के बारे में पता चला.
पुलिस ने बताया कि मृत श्रमिक का नाम साकिर अली (38) है. उसका घर चांचल थाने के स्वरूपगंज गांव के मलिकपाड़ा में है. मृतक के परिवार ने बताया कि मंगलवार रात को मोबाइल पर राजस्थान से किसी ने फोन करके साकिर की मौत की खबर दी. गुरुवार देर रात साकिर का शव घर पहुंचने की उम्मीद है.
पुलिस और पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि साकिर अली पेशे से सटरिंग मिस्त्री था. परिवार में उसके पिता गयासुद्दीन मंडल, मां आबिदा बीबी, चार भाई और दो बहनें हैं. साकिर अली की दस साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ साल पहले उसका तलाक हो गया था. बीते पांच सालों से वह राजस्थान के जयपुर में काम कर रहा था. जयपुर के शास्त्रीनगर थाने के हाजी कॉलोनी इलाके में एक घर में वह किराये पर रहता था. साल में एक बार वह अपने गांव आता था.
साकिर अली के मंझले भाई जाकिर अली ने बताया कि मंगलवार रात हमें फोन पर हत्या की जानकारी दी गयी. बताया गया कि बड़े भाई को शरीर पर एसिड डालकर मारा गया है. फोन करनेवाले ने घटना के बारे में इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी. किराये के जिस मकान में भाई रहते थे वहां दूसरे श्रमिक भी रहते हैं. उन्हीं श्रमिकों से घर का मोबाइल नंबर मिला. मृतक के पिता गयासुद्दीन मंडल स्वरूपगंज स्टैंड इलाके में पान दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की किसी दुश्मनी की कोई जानकारी उन्हें नहीं है. फिर उसे इस तरह क्यों मारा गया? उन्होंने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगायी है.
परिजनों से मिले तृणमूल व कांग्रेस के नेता
साकिर की मौत की खबर पाकर इलाके में सीपीएम, कांग्रेस और तृणमूल नेता उसके घर पहुंचे और परिजनों से हमदर्दी जतायी. मृतक के एक रिश्तेदार मंजूर आलम ने बताया कि साकिर जिस मकान में किराये पर रहता था, उसके मकान मालिक का नाम लतीफ शेख है. मंगलवार को उन्होंने ही साकिर का झुलसा हुआ शव उसके कमरे में पड़ा देखा. उन लोगों ने ही पुलिस के माध्यम से साकिर का शव उसके गांव भिजवाने की व्यवस्था की. मकान मालिक लतीफ शेख ने साकिर के शरीर पर एसिड डाले जाने और गले पर दम घोंटे जाने का दाग होने की बात बतायी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत छह दिसंबर को राजस्थान के ही राजसमंद में मालदा के एक श्रमिक अफराजुल की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement