मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर पलटी बस
Advertisement
खड़गपुर में बस पलटी, सात लोगों की मौत, 27 घायल
मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर पलटी बस सतकुई गांव के निकट हुआ हादसा खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत सतकुई गांव के निकट यात्रियों से भरी बस के पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे घटी. […]
सतकुई गांव के निकट हुआ हादसा
खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत सतकुई गांव के निकट यात्रियों से भरी बस के पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गये.
घटना बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे घटी. मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और चार पुरुष हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को अपराह्न यात्रियों से भरी एक बस मेदिनीपुर से केशियारी की ओर से जा रही थी.
सतकुई गांव के निकट बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गयी. उसे बचाने के प्रयास में बस असंतुलित हो गयी. हालांकि बस मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गयी और सड़क किनारे जल भरे गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बस के जल से भरे गड्ढे में गिरे होने के कारण राहत कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पांच यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. अन्य घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तथा खड़गपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया. जहां दो और लोगों की मौत हो गयी. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
जो घायल हुए हैं:
बुधवार की शाम तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. खबर लिखे जाने तक कुछ घायलों के नाम पता चले हैं, जिनमें विश्वजीत मंडल (21), जीत प्रतिघात (14), हरिपद मान्ना (40), विश्वनाथ राउत (60), अभिषेक दास (35), रूनु नायक (45), अनंत नायक (52), रेखा पटनायक (40), सैयद निजामुद्दीन (55), पूर्ण देव (55), रेहाना बीबी (40), नियाज अहमद (45), अनुपम दोलोई (23), अर्चना प्रतिहार (42), मौसमी प्रतिहार (35), बिमल पटरा (42), त्रिपर्णा माइति (37), कनाईलाल (68) और सुभाष पटनायक (52) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement