13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉजिस्टिक्स में 4,300 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को 2020 तक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 4,300 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है. संपत्ति क्षेत्र में परामर्श देनेवाली जेएलएल इंडिया ने यह बात कही. परामर्शक कंपनी ने यहां बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में ‘बंगाल-बेहतर बुनियादी ढांचे और कुशल लॉजिस्टिक्स के लिए गंतव्य स्थान’ रिपोर्ट जारी की. जेएलएल इंडिया […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को 2020 तक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 4,300 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है. संपत्ति क्षेत्र में परामर्श देनेवाली जेएलएल इंडिया ने यह बात कही. परामर्शक कंपनी ने यहां बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में ‘बंगाल-बेहतर बुनियादी ढांचे और कुशल लॉजिस्टिक्स के लिए गंतव्य स्थान’ रिपोर्ट जारी की. जेएलएल इंडिया ने कहा कि आगे आनेवाले वर्षों (2018-20) में पश्चिम बंगाल में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग या भंडारण में 4,300 करोड़ का निवेश होगा.

लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग का केंद्र बनाने के लिए चल रही राष्ट्रीय परियोजनाओं को लेकर राज्य पहले से रणनीतिक तौर पर मजबूत स्थान पर है. इसमें कहा गया कि उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्वी देशों के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करनेवाले राज्य में कुल भंडारण (वेयरहाउसिंग) क्षेत्र 1.16 करोड़ वर्ग फीट है. यह 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. जेएलएल के सीइओ और कंट्री हेड रमेश नायर ने कहा कि पश्चिम बंगाल लॉजिस्टिक्स क्रांति के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है और कई अवसर उसके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी के कार्यान्वयन ने बंगाल में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अवसरों की बाढ़ ला दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें