30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखायी

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने दी जानकारी डसॉल्ट, सऊदी अरामको, दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर, सैमसंग, पेप्सिको, कोवेस्ट्रो व केमिक्सिल कॉर्प ने बंगाल में दिखायी दिलचस्पी कोलकाता : बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन (बीजीबीएस) के दौरान कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) ने बंगाल में निवेश में रुचि दिखाई है. यह जानकारी बुधवार को राज्य के वित्त […]

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने दी जानकारी

डसॉल्ट, सऊदी अरामको, दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर, सैमसंग, पेप्सिको, कोवेस्ट्रो व केमिक्सिल कॉर्प ने बंगाल में दिखायी दिलचस्पी
कोलकाता : बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन (बीजीबीएस) के दौरान कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) ने बंगाल में निवेश में रुचि दिखाई है. यह जानकारी बुधवार को राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि कुछ बड़ी कंपनियों मसलन डसॉल्ट, सऊदी अरामको, दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर, सैमसंग, पेप्सिको, कोवेस्ट्रो तथा केमिक्सिल कॉर्प ने पश्चिम बंगाल में रुचि दिखायी है.
केएफसी तथा ताको बेल जैसे विक्रेताओं को आपूर्ति करने वाली यम ब्रांड्स ने पश्चिम बंगाल से कृषि उत्पाद और चिकन की आपूर्ति लेने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किये हैं.
वहीं, डीक्यू एंटरटेनमेंट ने राज्य के साथ एनिमेशन अकादमी के लिए करार किया है. सैप ने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी तथा फूजीसाफ्ट ने युवाओं को क्लाउड कंप्यूटिंग का कौशल प्रदान करने के लिए करार किया है. इसके अलावा पोलैंड के साथ खनन, बिजली और कई अन्य क्षेत्रों के लिए एमओयू किया गया है.
बीजीबीएस के अंतिम दिन सरकार ने लॉजिस्टिक्स पार्क विकास और संवर्द्धन नीति, निर्यात संवर्द्धन नीति और रो-रो परिचालन संवर्द्धन नीतियों की घोषणा की. बयान में कहा गया है कि सैमसंग 1,000 महिलाओं को तकनीकी कौशल के लिए छात्रवृत्ति देगी. टैक्सी एप सेवा प्रदाता उबर और ओला ने पश्चिम बंगाल के परिवहन विभाग के साथ प्रशिक्षण के लिए करार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें