कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान जिंदल समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि उनकी कंपनी बंगाल में इस्पात क्षेत्र में भी निवेश करेगी. उन्होंने समिट के दौरान बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बंगाल में निवेश का अनुकूल माहौल बना है, इसका फायदा यहां निवेश करनेवाली कंपनियों को होगा.
गौरतलब है कि जिंदल समूह ने पहले यहां इस्पात, सीमेंट व पावर सेक्टर में निवेश करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इस्पात कारखाना की स्थापना की योजना को स्थगित कर दिया. लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर से बंगाल में इस्पात क्षेत्र में निवेश करने की घोषणा की, इससे कंपनी द्वारा यहां निवेश और भी बढ़ सकता है.