हुगली : शादी समारोह से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतक का नाम तारक चंद्र साव (52) बताया गया है. घायलों में परिवार के तीन सदस्य हैं. सभी कार से कोलकाता में एक शादी समारोह में गये थे. लौटते समय शनिवार तड़के भद्रेश्वर गेट बाजार के पास गाड़ी को पीछे से एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे तारक की मौत हो गयी, जबकि प्रीति साव, तीन साल की बेटी बिसप्री साव, विकास साव और चालक विश्वजीत दास घायल हो गये.
Advertisement
सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, चार घायल
हुगली : शादी समारोह से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतक का नाम तारक चंद्र साव (52) बताया गया है. घायलों में परिवार के तीन सदस्य हैं. सभी कार से कोलकाता में एक शादी समारोह में गये थे. लौटते समय शनिवार तड़के भद्रेश्वर […]
प्रीति और उनकी बेटी बिसप्री को चंदननगर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. विश्वजीत और विकास की अवस्था गंभीर होने के कारण उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है .
20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा
शनिवार सुबह करीब पांच बजे पाटुली बाजार के निकट अज्ञात वाहन ने एक वैन चालक को धक्का मार दिया. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पीड़ित करीब 20 मिनटों तक सड़क पर पड़ा रहा. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाना संभव हुआ. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त गोलाम मोल्ला (37) के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना जिला के भांगड़ का निवासी था.
हादसे में तीर्थयात्री की मौत
शनिवार हुए हादसे में एक और की जान गयी. घटना अपराह्न तीन बजे हेयर स्ट्रीट इलाके में घटी जहां रूट नंबर 24ए/1 की निजी बस के धक्के से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जांच के बाद पुलिस का कहना है कि महिला गंगासागर मेले के लिए महाराष्ट्र से आयी थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतका के नाम का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement