कोलकाता : भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ली. बाद में प्रदेश भाजपा की ओर से उनके पास पूरी रिपोर्ट भेजी गयी है. केंद्रीय नेतृत्व ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. इसका प्रमाण है बंगाल में होने वाले बिजनेस समिट में हिस्सा लेने आ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उसका बहिष्कार करने का एलान किया है. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री जो यहां आने वाले थे,
वे भी इसी दिशा में कदम बढ़ाने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जब हमले की घटना हुई उसके तुरंत बाद दिल्ली से भाजपा दफ्तर से अमित शाह के कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष के पास फोन आया, उन्होंने पूरी घटना का ब्योरा दिया. इसके तुरंत बाद खुद अमित शाह ने फोन किया और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद दिलीप घोष को निर्देश दिया कि वह तुरंत मौजूदा हालत की रिपोर्ट बनाकर भेजें. अध्यक्ष का निर्देश मिलते ही तस्वीर और वीडियो के साथ पूरी रिपोर्ट बना कर दिल्ली भेज दी गयी.