21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20लाख तीर्थयात्रियों के इस बार गंगासागर आने का अनुमान

पुण्य स्नान. शुक्रवार तक सागर मेला पहुंच चुके हैं तीन लाख श्रद्धालु दक्षिण 24 परगना के डीएम का दावा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था सेना समेत तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात सागरद्वीप : दक्षिण 24 परगना जिला स्थित गंगासागर में तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने शुक्रवार को गंगासागर […]

पुण्य स्नान. शुक्रवार तक सागर मेला पहुंच चुके हैं तीन लाख श्रद्धालु

दक्षिण 24 परगना के डीएम का दावा
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
सेना समेत तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात
सागरद्वीप : दक्षिण 24 परगना जिला स्थित गंगासागर में तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने शुक्रवार को गंगासागर मेला प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शुक्रवार तक सागर मेला में करीब तीन लाख तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं. इस साल करीब 20 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सहूलियत के डब्ल्यूबीएसटी से 16 एवं हुगली जल पथ से 14 अतिरिक्त वेसल (जल यान ) की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए बंगाल पुलिस, आपदा प्रबंधन, सेना, तटरक्षकों की तैनाती की गयी है. नामखाना, कचुबेड़िया, चेमागुड़ी तथा मेला परिसर की सुरक्षा के लिए करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों तथा 2000 हजार होमगार्ड की भी तैनाती की गयी है.100 एनजीओ को भी नियुक्त किया गया है. मेला में दूरसंचार सेवा बहाल रखने के लिए पहली बार बीएसएनएल की ओर ऑप्टिकल फाइबर केबल की व्यवस्था की गयी है, ताकि फोन तथा इंटरनेट सेवा बाधित न हो. बाबूघाट से सागरतट तट तक करीब 600 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
बफर जोन में टिकट काउंटर
डीएम ने बताया गत वर्ष पांच बफर जोन तैयार किये गये थे. इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ाकर 13 कर दी गयी है. बफर जोन में टिकट काउंटर की भी व्यवस्था है.
10 हजार अस्थायी शौचालय
जिलाधिकारी ने बताया कि मेला परिसर में पीएचई विभाग की ओर से 10 हजार अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गयी है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मेला परिसर के अलावा के-1, के-2 सह अन्य बस स्टैडों पर भी अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मेला ग्राउंड तथा शौचालयों की साफ -सफाई के लिए ठोस कचरा प्रबंध विभाग की मदद ली जा रही है.
250 बसें गंगासागर के लिए रवाना
शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी 250 से ज्यादा सरकारी बसें लाट नंबर आठ के लिए आउट्राम घाट से रवाना हुईं. इसमें उत्तर बंग राज्य परिवहन निगम की 120 जबकि दक्षिण बंग परिवहन निगम द्वारा 120 बसें रवाना हुईं. मेला संयुक्त समिति के अध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी ने बताया कि फिलहाल एक लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आउट्राम घाट पहुंच चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें