कोलकाता : गंगासागर मेला अब पूरी तरह से हाइटेक हो गया है. सागरद्वीप में स्थित इस मेले में चाक-चैबंद सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके संचालन के लिए साइबर सिक्योरिटी टीम गठित की गयी है. यह टीम 48 स्क्रीन के जरिये कोलकाता के बाबूघाट से लेकर गंगासागर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.
Advertisement
हाइटेक कंट्रोल रूम से होगी मेले की निगरानी
कोलकाता : गंगासागर मेला अब पूरी तरह से हाइटेक हो गया है. सागरद्वीप में स्थित इस मेले में चाक-चैबंद सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके संचालन के लिए साइबर सिक्योरिटी टीम गठित की गयी है. यह टीम 48 स्क्रीन के जरिये कोलकाता के बाबूघाट से लेकर गंगासागर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. […]
गंगासागर मेला सेवा शिविर में लायन बंधुओं की सराहना : गंगासागर. लायंस क्लब ऑफ़ कलकत्ता कांकुड़गाछी की ओर से गंगासागर मेला सेवा शिविर का आयोजन हारवुड प्वाइंट, काकद्वीप में 11 से 16 जनवरी तक किया गया है. शिविर के उद्घाटनकर्ता मृणाल कांति राणो ( ए डी एम), प्रमुख अतिथि राहुल नाथ (एस डी ओ), श्रीराम टिबड़ेवाल, रामकिशोर केजरीवाल, अशोक सुराणा, बीपी यादुका, ओमप्रकाश अग्रवाल, केके पोद्दार, रामकिशन अग्रवाल एवं अतिथियों ने लायन बंधुओं के सेवाकार्यों की सराहना की.
लायन विष्णु बागला, शंकरलाल चमड़िया, दिनेश अग्रवाल, दीपक बंका ने बताया कि शिविर में भोजन, नाश्ता, प्राथमिक चिकित्सा, चाय, शीतल पेयजल आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है. लायन शिवकुमार सराफ, राजेश डालमिया, कनक दुगड़, पारसनाथ अग्रवाल, मायापति खेमका सीएस दुगड़, संजय अग्रवाल, विनोद गुप्ता, विश्वनाथ खेतान, नंदकिशोर अग्रवाल तथा लायन बंधु सेवा शिविर की सफलता के लिए सक्रिय हैं.
कान्यकुब्ज सभा का गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर : गंगासागर. कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट, कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा एवं शाकुंतल कान्यकुब्ज महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में गंगासागर सेवा शिविर का आयोजन 11 से 16 जनवरी तक मेला प्रांगण में कैम्प रोड नंबर 3 पर किया गया है. सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित, महिला समिति की संरक्षक शकुंतला तिवारी, अध्यक्ष प्रभा वाजपेयी, सचिव किरण तिवारी ने बताया कि सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये चाय, नाश्ता, भोजन, आवास, प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गयी है. कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी के मार्गदर्शन में संयोजक मुकेश तिवारी, सुनील दीक्षित, अरुण वाजपेयी, संगम पांडेय एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement