बेलियाघाटा में 85 हजार रुपये के जाली नोट जब्त, नकली नोट छापने वाले उपकरण बरामद
Advertisement
नकली नोट छापने के आरोप में 4 गिरफ्तार
बेलियाघाटा में 85 हजार रुपये के जाली नोट जब्त, नकली नोट छापने वाले उपकरण बरामद कोलकाता : बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने जाली नोट छापकर महानगर में चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में दो महिला भी शामिल हैं. काकोली भट्टाचार्य, मिताली गांगुली, असीम गांगुली व अनिर्वान भट्टाचार्य को […]
कोलकाता : बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने जाली नोट छापकर महानगर में चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में दो महिला भी शामिल हैं. काकोली भट्टाचार्य, मिताली गांगुली, असीम गांगुली व अनिर्वान भट्टाचार्य को गरिफ्तार किया गया है. इनके पास से 85 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. जब्त नोटों में पांच सौ, दो हजार रुपये के अलावा 50 व एक सौ रुपये के नोट शामिल हैं. गिरोह के सदस्यों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेलियाघाटा इलाके के शाखेर बाजार के पास एक महिला 100 रुपये के नोट के साथ कुछ खरीददारी कर रही थी. दुकानदार को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी को साथ लेकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. संबंधित महिला की जांच करने पर उसके पास से कुछ नकली नोट मिले.
नकली नोट छापने…
उससे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वह बेलघरिया से आयी है. इसके बाद उसे साथ लेकर पुलिस की एक टीम बेलघरिया के रानीपार्क में पहुंची और गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. नकली नोटों की छपाई के स्थान से कुछ उपकरण भी जब्त किये गये हैं. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह खास कर 50 व एक सौ रुपये के नोट छाप कर बाजार में चलाते थे. काफी कम मात्रा में 500 व दो हजार रुपये के नोट छापते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement