कोलकाता : गंगासागर मेले की तैयारी पूरी हो गयी है. पुण्य स्नान के लिए अच्छा मुहूर्त कब होगा. स्नान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की संभावना है.
Advertisement
जानिये, गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए पुण्य मुहूर्त
कोलकाता : गंगासागर मेले की तैयारी पूरी हो गयी है. पुण्य स्नान के लिए अच्छा मुहूर्त कब होगा. स्नान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की संभावना है. 15 जनवरी को सुबह छह से 12 बजे तक पुण्य स्नान का मुहूर्त कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास महाराज ने बताया कि इस बार पुण्य […]
15 जनवरी को सुबह छह से 12 बजे तक पुण्य स्नान का मुहूर्त
कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास महाराज ने बताया कि इस बार पुण्य स्नान का पुण्य मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक है. इस साल गंगासागर में पहले की तुलना में अधिक लोगों को आने की उम्मीद है, क्योंकि इस साल कुंभ नहीं है. इस कारण ज्यादा तीर्थयात्रियों के गंगासागर पहुंचने की उम्मीद है. इस वर्ष लगभग 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है.
मोक्षस्थली माना जाता है गंगासागर
हिंदू धर्मग्रंथों में गंगासागर की चर्चा मोक्षधाम के तौर पर की गयी है, जहां मकर संक्रांति के मौके पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लेकर आते हैं और सागर-संगम में पुण्य डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि यहां मकर संक्रांति पर पुण्य-स्नान करने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है. गंगासागर में कपिल मुनि का मंदिर है, जिन्होंने भगवान राम के पूर्वज और इक्ष्वाकु वंश के राजा सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement