कोलकाता : राज्य में शीतलहर जारी है. उत्तर बंगाल समेत राज्य के कई जिले इसकी चपेट में हैं. दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कड़ाके की ठंढ से कोलकातावासी भी हलकान हैं. रेल सेवा के साथ सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुई.
बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है. पिछले सात दिनों से कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से नीचे बना हुआ है. इससे पहले 2004 में कोलकाता का तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा था.
नदिया जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस एवं दक्षिण 24 परगना जिले में 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
कहां कितना तापमान : उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में बुधवार का पारा 2 डिग्री, कलिम्पोंग में 4 डिग्री, कर्सियांग में 6 डिग्री, सिलीगुड़ी में 7 डिग्री, जलपाईगुड़ी में 8 डिग्री, उत्तर दिनाजपुर में 7 डिग्री, दक्षिण दिनाजपुर में 8 डिग्री एवं मालदा जिले में 5 डिग्री, बीरभूम जिले में 6 डिग्री, पुरुलिया में 5 डिग्री, बांकुड़ा में 7 डिग्री, मिदनापुर जिले में 9 डिग्री, बर्दवान में 6-7 डिग्री एवं हावड़ा एवं हुगली जिले में 9 डिग्री सेल्सियस रहा. अलीपुर मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार मकर संक्रांति तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं है. गांगेय क्षेत्र से ठंढी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ने की संभावना है.मकर संक्रांति के बाद से सर्दी में कमी आने की संभावना है.