कोलकाता: जमीन विवाद को लेकर बुधवार रात चचेरे भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर एक युवक को पीट कर मार डाला. मृतक का नाम कार्तिक पाल (30) बताया गया है. यह घटना बुधवार रात बेलघरिया के नंदननगर इलाके की है.
बताया जाता है कि कार्तिक पाल की आगरपाड़ा में प्र्वतक जूट मिल के पास मिठाई की दुकान है. वह देर रात अपनी मिठाई की दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी घर के नजदीक उसके चचेरे भाई विश्वनाथ पाल और उसके सहयोगियों ने उसे घेर लिया. उसकी बेधड़क पिटाई की. गंभीर अवस्था में उसे सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आरजी कर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. आरजी कर अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गयी.
जमीन को लेकर दोनों चचेरे भाइयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बेलघरिया थाना की पुलिस ने अभियान चला कर विश्वनाथ पाल और उसके सहयोगी रतन दास को गिरफ्तार किया. पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है.