23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में आदिवासियों का भारत बंद रहा असरदार

मधुकुंडा, कांटाडीह, इंद्रविल स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन किया बाधित कई ट्रेनें रद्द, कई का परिचालन विलंब से झारखंड में भूमि अधिग्रहण कानून में किये गये बदलाव का भारी विरोध नितुरिया/आद्रा : झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का पुरुलिया जिला में काफी प्रभाव रहा. रेल […]

मधुकुंडा, कांटाडीह, इंद्रविल स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन किया बाधित

कई ट्रेनें रद्द, कई का परिचालन विलंब से
झारखंड में भूमि अधिग्रहण कानून में किये गये बदलाव का भारी विरोध
नितुरिया/आद्रा : झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का पुरुलिया जिला में काफी प्रभाव रहा. रेल परिसेवा पूरी तरह बाधित हुई. सुबह छह बजे से ही झारखंड दिशोम पार्टी के समर्थक पारंपरिक हथियार लेकर आद्रा रेल मंडल के मधुकुंडा रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर जमा हो गये. नेतृत्व कर रही पानमणि बेसरा ने कहा कि झारखंड की बीजेपी सरकार ने जमीन अधिग्रहण बिल- 2017 लागू किया है. उससे आदिवासियों की जमीन किसी को भी बेचना संभव है. यह आदिवासियों के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है. अशिक्षित आदिवासियों की जमीन हड़पी जायेगी.
सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में रेल पुलिस व सांतुडी थाना पुलिस की तैनाती की गयी थी. आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मधुकुंडा मे पार्टी कर्मियों ने सड़क जाम भी किया. कांटाडीह स्टेशन और इंद्रविल स्टेशनों पर भी आंदोलनकारियों ने रेल रोको आंदोलन चलाया. इसके कारण 68018 चक्रधरपुर -गोमो ट्रेन 7:52 घंटा, 58011 हावड़ा चक्र धरपुर ट्रेन 6:38 घंटा, 13301 टाटा धनबाद ट्रेन, 58662 टाटा -हटिया सात से नौ घंटा , 08628 रांची -हावड़ा पौने आठ घंटा , 58017 खड़गपुर -आसनसोल पौने आठ घंटा , 12828 पुरुलिया -हावड़ा छह घंटा 10 मिनट, 63595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल सात घंटा 10 मिनट, 68083 विष्णुपुर-आद्रा छह घंटा 20 मिनट विलंब से खुली. ये ट्रेने पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, विष्णुपुर,
पुरुलिया में आदिवासियों…
झांटीपहाड़ी, आद्रा आदि स्टेशनों पर रुकी रहीं. जबकि विष्णुपुर -धनबाद अप एवं डाउन, आद्रा -मिदनापुर अप एवं डाउन, 68065 आद्रा -आसनसोल, 68055 आसनसोल – टाटा तथा 18183 टाटा- दानापुर ट्रेने रद्द रही. जबकि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया. इधर 22811 भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस झांटीपहाड़ी स्टेशन पर रुकी रही. मधुकुंडा रेलवे स्टेशन पर चल रहा अवरोध 12 बजे दोपहर मे समाप्त हुआ. सेंगल अभियान के नेता अधर सोरेन ने कहा कि अगर झारखंड सरकार द्वारा लिया गया कानून वापस नही लिया गया था तो इसके विरुद्ध आगामी दिन जोरदार आंदोलन किया जायेगा. पठन-पाठन में अलचिकी को प्राथमकिता देनी होगी. सरना धर्म को पूर्ण स्वीकृति प्रदान करनी होगी.
आद्रा मंडल के आद्रा-पुरुलिया, आद्रा-बांकुड़ा, आद्रा-आसनसोल रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. रेल प्रशासन ने पांच लोकल ट्रेनों समेत चार एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया. कई ट्रेनों का पथ परिवर्तन किया गया. बंद के कारण 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस झांटीपहाड़ी स्टेशन पर फंसी रही. बाद में आद्रा मंडल ने इस ट्रेन का पथ परिवर्तन कर बांकुड़ा-खड़गपुर-टाटा होते हुए नयी दिल्ली के लिए रवाना किया. बंद को देखते हुए आद्रा रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम भी किये थे.
राजधानी के यात्रियों को विशेष ट्रेन से आद्रा पुरुलिया होते हुए बोकारो स्टेशन पहुंचाया गया. दोपहर लगभग 1:40 बजे आरपीएफ, जीआरपी की मध्यस्थता के बाद आंदोलनकारियों ने अवरोध समाप्त िकया. बंद के कारण यात्रियों में काफी रोष देखा गया. यात्रियों ने कहा कि बगैर किसी सूचना के इस तरह बंद बुलाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आंदोलनकारियों को शायद इसकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें