कोलकाता : पोस्ता बाजार ट्रक टेम्पो ऑनर एसोसिएशन की ओर से ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ बाइक रैली का सोमवार को परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन और पूर्व विधायक दिनेश बजाज उपस्थित थे. यह बाइक रैली पोस्ता के काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट से रवाना होकर सत्यनारायण पार्क, एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू, गिरीश पार्क, गणेश टाकीज, बिडन स्ट्रीट से नीमतला होकर पुन: पोस्ता वापस पहुंची.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजकद्वय राजेश तिवारी व अभिषेक अशोपा का विशेष योगदान रहा जबकि उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने इस रैली में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया. श्री अधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता विकसित करने पर जोर दिया.