देशभर के विभिन्न हिस्सों से आनेवालवे संत-महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा लग चुका है
Advertisement
गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा को तैयार आउट्राम घाट
देशभर के विभिन्न हिस्सों से आनेवालवे संत-महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा लग चुका है कोलकाता : गंगासागर तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए आउट्राम घाट लगभग तैयार हो चुका है. देशभर के विभिन्न हिस्सों से आनेवालवे संत-महात्मा और नागा साधुओं का यहां जमावड़ा लग चुका है. नागा साधु धूनी रमाने में मस्त हैं तो […]
कोलकाता : गंगासागर तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए आउट्राम घाट लगभग तैयार हो चुका है. देशभर के विभिन्न हिस्सों से आनेवालवे संत-महात्मा और नागा साधुओं का यहां जमावड़ा लग चुका है. नागा साधु धूनी रमाने में मस्त हैं तो लोग भी इनके दर्शन को पहुंच रहे हैं. स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों की ओर से कई सेवा शिविर भी लगाये जा चुके हैं और लगभग रोज ही सेवा शिविरों का उद्घाटन भी हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं.
पुलिस कैंप स्थापित किये जा चुके हैं. दमकल की गाड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुरक्षा को लेकर संदेश देते पोस्टर और बैनर लगाये गये हैं और राज्य सरकार, कोलकाता पुलिस, दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन कोलकाता नगर निगम भी इसे लेकर सक्रिय है.
इसी के तहत निगम की ओर से कंट्रोल रूम खोले गये हैं. वहीं, इस बार स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. कोलकाता नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग की ओर से जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी है. सफाई कर्मचारियों को भी दिनभर वहां तैनात रहने को कहा गया है. इस बार यहां पहुंचे कई संत महात्मा लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने हुए हैं.
तारापीठ से उमानाथ बाबा लोगों की परेशानी का हल करने का दावा कर रहे हैं तो वहीं, आगरा से आये नागा बाबा खुद ही लोगों को चाय बना कर पीला रहे हैं. जौनपुर से आये नागा बाबा ने अपने गुप्तांग पर ताला जड़ रखा है. चिलम सुलगाते बाबा लोगों को देख कल्याण होगा, का आह्वान करते देखे जा सकते हैं और लोग भी भभूत लगवाते और दक्षिणा देते देखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement