Advertisement
मंजू ने ममता में जतायी आस्था
नोआपाड़ा : तृणमूल की मंजू बसु को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया कोलकाता : भाजपा ने रविवार को नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु को उम्मीदवार बनाया. लेकिन जब मंजू बसु से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री […]
नोआपाड़ा : तृणमूल की मंजू बसु को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया
कोलकाता : भाजपा ने रविवार को नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु को उम्मीदवार बनाया. लेकिन जब मंजू बसु से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया.
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में आस्था जतायी. मंजू को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय से मिलवाने वाले मुकुल राय को अभी भी उम्मीद है कि मंजू काफी दबाव में है और वह भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुकल के साथ मंजू कैलाश विजयवर्गीय से मिलने गयी थीं. उस वक्त कैलाश ने उन्हें नोआपाड़ा से उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव दिया था. तब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था. कैलाश ने उनको भरोसा दिया था कि उनकी सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी.
इसके साथ ही हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया गया था. जिसके आधार पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उनको उम्मीदवार बनाया. लेकिन नाम की घोषणा के बाद से ही उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए साफ कहा कि कैलाश विजयवर्गीय से वह औपचारिकतावश मुलाकात करने गयी थीं.
मुझे किसी ने अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं बताया कि मैं उम्मीदवार हूं. फिलहाल मेरी नेता ममता बनर्जी हैं. गौरतलब है कि नोआपाड़ा विधानसभा और उलबेड़िया लोकसभा सीट का उपचुनाव 29 जनवरी को होगा और 1 फरवरी को मतों की गिनती होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement