Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने बनायी विशेष योजना
मेले के मेडिकल कैंप में होम्योपैथी, ऐलोपौथी व बैक्टीरियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद कोलकाता : गंगासागर मेला नौ जनवरी से आरंभ हो रहा है. एक ओर जहां दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन मेले को सफल बनाने के लिए कमर कस कर तैयारी कर रहा है. तो दूसरी ओर सागर मेले में पहुंचेवाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी […]
मेले के मेडिकल कैंप में होम्योपैथी, ऐलोपौथी व बैक्टीरियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद
कोलकाता : गंगासागर मेला नौ जनवरी से आरंभ हो रहा है. एक ओर जहां दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन मेले को सफल बनाने के लिए कमर कस कर तैयारी कर रहा है. तो दूसरी ओर सागर मेले में पहुंचेवाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सागर मेले में हर साल की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कैंप में एेलोपैथी, होम्योपैथी तथा बैक्टीरियाेलॉजिस्ट विशेषज्ञों की नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह डॉक्टरों के साथ होम्योपैथी टीम को तैयार किया गया है.
नौ जनवरी को सागर मेले में यह टीम पहुंचेगी. वहीं, नौ चिकित्सकों के साथ ऐलोपैथी चिकित्सकों की टीम तैयार की गयी है. मेला ग्राउंड, लॉट नंबर आठ तथा नामखाना के नारायणपुर अस्थायी हॉस्पिटल में इस टीम के चिकित्सकों को नियुक्त किया जायेगा, जबकि मेले में उपलब्ध स्वास्थ्य परिसेवा को सक्रिय व बेहतर रखने के लिए 45 अन्य ग्रुप डी स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त किया गया है. इन्हें नौ से 16 जनवरी के बीच के मेला ग्राउंड, चेमागुड़ी, कचुबेड़िया तथा लॉट नंबर अाठ के अस्थायी अस्पतालों में नियुक्त की जायेगी.
वहीं, मेले में पेयजल की गुणवत्ता पर ध्यान रखने के लिए बैक्टीरियोलॉजिस्ट डॉ जानकी राय के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गंगासागर रवाना होगी. 10 जनवरी से मेला के खत्म होने तक यह टीम वहां मौजूद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement