19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा में बंगाल व बिहार फिसड्डी

ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2016-17’ में तेलंगाना, पुडुचेरी और कर्नाटक पूरे देश में अव्वल नयी दिल्ली/कोलकाता. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षा को लेकर जारी हालिया रिपोर्ट ‘ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2016-17’ में तेलंगाना, पुडुचेरी और कर्नाटक पूरे देश में अव्वल साबित हुए हैं. वहीं, बिहार, झारखंड […]

ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2016-17’ में तेलंगाना, पुडुचेरी और कर्नाटक पूरे देश में अव्वल
नयी दिल्ली/कोलकाता. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षा को लेकर जारी हालिया रिपोर्ट ‘ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2016-17’ में तेलंगाना, पुडुचेरी और कर्नाटक पूरे देश में अव्वल साबित हुए हैं. वहीं, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल कॉलेज शिक्षा के मामले में सबसे फिसड्डी रहे हैं. यह रिपोर्ट प्रति एक लाख 18 से 23 साल आयु वर्ग की जनसंख्या पर कॉलेजों की संख्या और कॉलेज में विद्यार्थियों की औसत संख्या के आधार पर तैयार की गयी है.
कॉलेज घनत्व के मामले में शीर्ष तीन राज्यों पुडुचेरी, तेलंगाना और कर्नाटक का प्रदर्शन इन मानकों पर सबसे बेहतर साबित हुआ है.
वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट के अनुसार पुडुचेरी में कॉलेज घनत्व 49 है और यहां औसत पंजीकरण प्रति कॉलेज 549 है, जबकि वर्ष 2012-13 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा क्रमश: 62 और 544 था. तेलंगाना में 59 और 483 है, जबकि 2012-13 में 54 और 561 था. कर्नाटक में 53 और 381 है, जबकि 2012-13 में 44 और 436 था. वहीं, इस श्रेणी में नीचे के तीन शीर्ष पायदानों पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं.
बिहार में कॉलेज घनत्व सात और कॉलेज में पंजीकरण 1801 है. यह 2012-13 में छह और 2018 था. झारखंड में 8 और 1786 है, जो तुलनात्मक वर्ष में 7 और 1934 था.
पश्चिम बंगाल में 11 और 1323 है, जो 2012-13 में 9 और 1498 था. पिछली यूपीए सरकार के दौरान बिहार में प्रति लाख कॉलेज विद्यार्थियों पर महाविद्यालयों की संख्या मात्र 6 थी, जो देश में सबसे कम है. इसी के चलते बिहार में प्रति कॉलेज विद्यार्थियों का औसत 2000 से ज्यादा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें