Advertisement
कम उपस्थिति होने पर छात्रों पर गिरेगी गाज
जयपुरिया कॉलेज का मामला करीब 300 छात्राें को परीक्षा देने से रोका कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी द्वारा सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज के तीनों सेक्शनों के लगभग 300 छात्रों को पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने के कारण प्रथम बीकॉम सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है. कई छात्रों को हिदायत दी गयी थी कि […]
जयपुरिया कॉलेज का मामला
करीब 300 छात्राें को परीक्षा देने से रोका
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी द्वारा सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज के तीनों सेक्शनों के लगभग 300 छात्रों को पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने के कारण प्रथम बीकॉम सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है.
कई छात्रों को हिदायत दी गयी थी कि वे कक्षाओं में नियमित रूप से आयें, लेकिन कई छात्र क्लास में नहीं आ रहे थे. उनकी कम उपस्थिति के कारण रोक दिया गया है.
हालांकि जयपुरिया कॉलेज ने इवनिंग सत्र के 50 से 59 प्रतिशत उपस्थितिवाले छात्रों को कलकत्ता यूनिवर्सिटी का फार्म भरने के लिए कहा है, लेकिन कलकत्ता यूनिवर्सिटी के नियमानुसार 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर छात्रों को बैठने नहीं दिया जायेगा.
छात्रों के व कॉलेज प्रशासन के अनुरोध पर फिलहाल कुछ छात्रों को एक चेतावनी के बाद फार्म भरने की अनुमति दी गयी है. आगे परीक्षा के लिए एक चेतावनी छात्रों को दी गयी है. किसी भी छात्र की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement