भांगड़ जाते वक्त बेलघरिया स्टेशन के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
भाकपा (माले) रेड स्टार के 12 सदस्य गिरफ्तार
भांगड़ जाते वक्त बेलघरिया स्टेशन के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार सभा में दिखे कई माओवादी नेता कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में पावर ग्रिड सब-स्टेशन परियोजना का विरोध करनेवालों में नक्सली संगठन के लोग भी शामिल हैं. इसका खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ, जब भांगड़ में आयोजित सभा में शामिल […]
सभा में दिखे कई माओवादी नेता
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में पावर ग्रिड सब-स्टेशन परियोजना का विरोध करनेवालों में नक्सली संगठन के लोग भी शामिल हैं. इसका खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ, जब भांगड़ में आयोजित सभा में शामिल होने जा रहे भाकपा (माले) रेड स्टार के 12 सदस्यों को पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, असम में पावर ग्रिड सब-स्टेशन परियोजना के खिलाफ हुए आंदोलन में ये सभी नेता सक्रिय थे. भाकपा (माले) रेड स्टार नक्सल संगठन है, जिस पर प्रतिबंध भी लगा है. पुलिस का अनुमान है कि भांगड़ में आंदोलन को भड़काने की नीयत से ये सभी वहां जा रहे थे.
पुलिस सभी नेताओं से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इनके संगठन का और कोई सदस्य भांगड़ पहुंचा है या नहीं. इसके साथ-साथ गुरुवार को जमी जीविका व वास्तुतंत्र एवं परिवेश रक्षा कमेटी द्वारा आयोजित सभा में अलीक चक्रवर्ती समेत कई नक्सली नेता देखे गए.
बमबाजी जारी : परियोजना का विरोध कर रही जमी जीविका एवं वास्तुतंत्र एवं परिवेश रक्षा कमेटी की सभा से पहले गुरुवार सुबह एक बार फिर भांगड़ के कई इलाकों में बमबाजी हुई. भांगड़ के मांछीभांगा, खामारआईच, नतूनहाट आदि इलाकों में सड़क पर पेड़ की डाल और ईंट रख कर अवरोध किया गया.
ग्रामीणों ने निकाला जुलूस : परियोजना के विरोध में जमी जीविका एवं वास्तुतंत्र एवं परिवेश रक्षा कमेटी के बैनर तल्ले भांगड़ इलाके में शाम में जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. विभिन्न इलाकों से घूमते हुए जुलूस सभास्थल पर पहुंचा. वहां संगठन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. कमेटी के नेताओं ने परियोजना के विरोध में आवाज बुलंद की व लोगों से लामबंद होने की अपील की.
70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पावर ग्रिड आंदोलन से जुड़ने जा रहे 70 लोगों को पुलिस ने चिनार पार्क के पास हिरासत में ले लिया. करीब 100 लोग कोलकाता से गाड़ी में सवार होकर भांगड़ जा रहा थे. उच्च अधिकारियों से निर्देश पाकर पुलिस ने भागंड़ जा रही दोनों गाड़ियों को चिनार पार्क में रोक दिया. गाड़ी में मौजूद लोगों की पुलिस से झड़प शुरू हो गयी. इसके बाद उनलोगों को पुलिस थाना ले आयी. पुलिस का आरोप है कि आंदोलनकारी एक नक्सली संस्था के सदस्य हैं. बागुईहाटी थाना की पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
भाकपा (माले) ने की निंदा
समर्थकों को पुलिस द्वारा रोके जाने की घटना की भाकपा (माले) राज्य कमेटी ने कड़ी निंदा की है. पार्टी के प्रदेश सचिव पार्थ घोष ने कहा है कि ऐसा उत्तर 24 परगना जिला के दो इलाकों में हुआ है. असम से राज्य में आने वाले कृषक मुक्ति संग्राम समिति के कुछ सदस्यों को भी रोका गया.
भांगड़ मुद्दे से भाजपा अलग
पावर ग्रिड को लेकर भांगड़ में भड़की हिंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा इस आंदोलन के ना पक्ष में है और ना विपक्ष में. वामपंथी और नक्सलपंथी इस मुद्दे को लेकर अपने जिंदा रहेने का सबूत दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement