22-25 जनवरी तक आयोजित होगा डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस
Advertisement
महानगर में लगेगा शास्त्रीय संगीत कलाकारों का जमावड़ा
22-25 जनवरी तक आयोजित होगा डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विदुषी गिरिजा देवी सहित अन्य कलाकारों को अर्पित की जायेगी श्रद्धांजलि कोलकाता : हर वर्ष की भांति इस बार भी डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में शास्त्रीय संगीत कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. 22-25 जनवरी तक रवींद्र सरोवर स्थित नजरूल मंच में डोवर […]
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विदुषी गिरिजा देवी सहित अन्य कलाकारों को अर्पित की जायेगी श्रद्धांजलि
कोलकाता : हर वर्ष की भांति इस बार भी डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में शास्त्रीय संगीत कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. 22-25 जनवरी तक रवींद्र सरोवर स्थित नजरूल मंच में डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्र से शास्त्रीय संगीत कलाकार हिस्सा लेंगे. इस चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन पद्म भूषण प्राप्त शास्त्रीय संगीत कलाकार छानूलाल मिश्रा करेंगे और इस सम्मेलन की शुरुअात राजेंद्र प्रसन्न व उनकी ट्रूप द्वारा शहनाई वादन से शुरू होगी.
यह जानकारी बुधवार को डोवर लेन म्यूजिक कांफ्रेंस के अध्यक्ष बीके चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार म्यूजिक कांफ्रेंस के माध्यम से देश के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.
सम्मेलन के प्रथम दिन 22 जनवरी को विदुषी गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इस दिन राजेंद्र प्रसन्न व उनकी टीम शहनाई वादन प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही 23 जनवरी को पंडित सुब्रतो राय चौधरी, 24 जनवरी को विदुषी किशोरी अमोनकर और 25 जनवरी को कल्लोस बसु व सुनील मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस मौके पर पैटॉन ग्रुप के प्रबंध निदेशक व डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस के पैट्रॉन संजय बुधिया ने कहा कि डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस का इंतजार सिर्फ बंगाल के नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों के शास्त्रीय संगीत प्रेमी भी करते हैं. यह देश के शास्त्रीय संगीत को बचाये रखने की पहल है, जो आगे भी जारी रहेगी. इस मौके पर शास्त्रीय संगीत के कलाकारों में सितार वादक इंद्रजीत रायचौधरी, सितार वादक अनुपमा भागवत, शास्त्रीय संगीत गायिका शुभदा परादकर, गायक वसीम अहमद खान, सरोद वादक पार्थ सारथी, रूद्रवीणा वादक ज्योति हेगड़े, संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे. मौके पर संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य ने कहा कि आज के आधुनिक युग में डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस ही देश का इकलौता मंच है, जहां हम अपने दिल से अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं क्योंकि अन्य कार्यक्रमों में हमें आयोजकों के हिसाब से कार्यक्रम पेश करना होता है. मंच पर आने से पहले ही हमें समय बता दिया जाता है, लेकिन इस सम्मेलन में हम अपने दिल से कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement