इंडियन पुलिस सर्विस की नौकरी से किया वॉलेंटरी रिटायर
Advertisement
भारती घोष को नौकरी से राज्य सरकार ने किया रिहा
इंडियन पुलिस सर्विस की नौकरी से किया वॉलेंटरी रिटायर कोलकाता : झारग्राम जिले की पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष की स्वेच्छा से पुलिस की नौकरी से अवकाश के आवेदन को राज्य सरकार ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को सरकार ने उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस की नौकरी से वॉलेंटरी रिटायर करने का फैसला […]
कोलकाता : झारग्राम जिले की पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष की स्वेच्छा से पुलिस की नौकरी से अवकाश के आवेदन को राज्य सरकार ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को सरकार ने उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस की नौकरी से वॉलेंटरी रिटायर करने का फैसला लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस की नौकरी से रिहा कर दिया गया. नवान्न से जारी एक लिखित सर्कुलर में इसकी घोषणा की गयी. बताया जा रहा है कि झारग्राम जिले की पुलिस अधीक्षक पद से उनका तबादला सीधे बैरकपुर कमिश्नरेट के बटालियन में किया गया था.
वहां उन्हें बटालियन का कमांडेंट बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने 90 दिनों के लिए छुट्टी पर जाने की इच्छा जतायी थी. छुट्टी का आवेदन स्वीकार नहीं होने की स्थिति में उन्होंने काम से इस्तीफे की पेशकश भी सरकार से की थी. इस्तीफे के आवेदन को राज्य सरकार ने मंजूर कर उन्हें मंगलवार को नौकरी से रिहा करने का फैसला लिया.
सभी आरोपों की जांच करेगी सरकार
पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व एसपी भारती घोष पर गत साढ़े छह वर्ष में लगे आरोपों को एकत्रित किया जा रहा है. सभी आरोपों की जांच राज्य सरकार करेगी. नवान्न सूत्रों के अनुसार, पूर्व एसपी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी सिलसिलेवार जांच होने पर वह फंस सकती हैं. बता दें कि भारती घोष पर ट्रक चालकों से रुपये वसूलने, माओवादी दमन के नाम पर केंद्र सरकार से मिली राशि का बंदरबांट करने, पुलिस जवान के साथ अभद्र व्यवहार, पद का दुरुपयोग समेत कई आरोप लगे हैं.
सबंग चुनाव के बाद उनका तबादला बैरकपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कम महत्वपूर्ण पद पर कर दिया गया. इससे नाराज भारती घोष ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद चर्चा तेज हो गयी कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं और भाजपा उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस खबर को बेबुनियाद बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement