दोनों जिलों में 4.40 लाख शौचालय तैयार किये गये
Advertisement
पश्चिम व पूर्व बर्दवान जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित
दोनों जिलों में 4.40 लाख शौचालय तैयार किये गये बाल विवाह रोकने वाली लड़कियां, किसान सम्मानित, कई प्रोजेक्ट हुए लॉन्च बर्दवान/पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को माटी उत्सव के मौके पर पश्चिम बर्दवान तथा पूर्व बर्दवान जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओएफडी) घोषित किया. उन्होंने कहा कि इन दो जिलों में […]
बाल विवाह रोकने वाली लड़कियां, किसान सम्मानित, कई प्रोजेक्ट हुए लॉन्च
बर्दवान/पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को माटी उत्सव के मौके पर पश्चिम बर्दवान तथा पूर्व बर्दवान जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओएफडी) घोषित किया. उन्होंने कहा कि इन दो जिलों में इस अभियान के तहत 4.40 लाख शौचालय तैयार किये गये हैं. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्रोही कवि नजरूल और विश्व कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की इस पावन धरती पर किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि केवल बंगाल में ही माटी को केंद्र कर उत्सव होता है. कृषकों के हित के लिये राज्य सरकार हर मुमिकन कार्य कर रही है. एकमात्र बंगाल में कृषि भूमि पर टैक्स नहीं लिया जाता है.
यह एक साहसिक कदम है. उन्होंने कहा कि उनका यह सपना है कि बंगाल के कृषकों की पहचान पूरी दुनिया में हो. सिंगुर से कृषकों से उनकी भूमि छीन ली गयी थी. उसे वापस कर उन्होंने सुकून की सांस ली है. सिंगुर की कृषि भूमि पर सोना रूपी धान की फसल हो रही है. कृषि में राज्य अव्वल है. राज्य को पांच बार कृषि कर्म अवार्ड भारत सरकार से मिल चुका है. उन्होंने 103 किसानों को सम्मानित किया. मंच से मुख्यमंत्री ने 72 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 15 परियोजनाओं का उदघाटन किया. इसके साथ ही बाल विवाह में मुख्य भूमिका निभानेवाली कन्याश्री से जुड़ी लड़कियों को भी सम्मानित किया गया.
मंच पर श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, लघु उद्योग मंत्री स्वपन देवनाथ, कृषि मंत्री आशीष बनर्जी, जनशिक्षा प्रसार मंत्री सिद्धिकुल्ला चौधरी, सांसद डॉ ममता संघमित्रा, सांसद सुनील मंडल, पूर्व बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष देबू टुडू, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बर्दवान नगरपालिका चेयरमैन डॉ स्वरूप दत्त, आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल, पूर्व बर्दवान के जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव, पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी शशांक सेठी, विधायक नरगिस बेगम, विधायक आलोक कुमार मांझी, विधायक सुभाष मंडल, विधायक प्रदीप मुखोपाध्याय, विधायक सुभाष मंडल, विधायक सैकत पांजा, विधायक निशिथ मल्लिक तथा विधायक नवीन बाग आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement