मालदा : जमीन को लेकर पारिवारिक संघर्ष में एक की जान चली गयी. बड़े भाई व भतीजे ने मिलकर भाई की हत्या कर दी. मृतक का नाम विजय मंडल (50) है. सोमवार रात को यह घटना गाजोल के माझड़ा ग्राम पंचायत के पारूल गांव में हुई. सूचना मिलने पर गाजोल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. मृतक की पत्नी ने मृतक के बड़े भाई निरंजन मंडल व भतीजा स्वाधीन मंडल के विरुद्ध गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है.
Advertisement
जमीन विवाद में बड़े भाई ने की छोटे की हत्या
मालदा : जमीन को लेकर पारिवारिक संघर्ष में एक की जान चली गयी. बड़े भाई व भतीजे ने मिलकर भाई की हत्या कर दी. मृतक का नाम विजय मंडल (50) है. सोमवार रात को यह घटना गाजोल के माझड़ा ग्राम पंचायत के पारूल गांव में हुई. सूचना मिलने पर गाजोल थाना की पुलिस शव को […]
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पैतृक जमीन को लेकर विजय मंडल के साथ उसके रिश्तेदार स्वाधीन मंडल व निरंजन मंडल का लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर अक्सर इनमें झगड़े होते थे. इसके पहले भी गाजोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. सोमवार दोपहर को विजय मंडल की पत्नी अर्चना मंडल व उसकी बेटी माया खेत में आलू निकाल रही थी. आरोप है कि स्वाधीन व निरंजन अर्चना व माया के साथ झगड़े में उलझ गये.
आरोप है कि इनदोनों ने अर्चना मंडल व उसकी बेटी के साथ धक्का मुक्की की. जिसका विरोध करने पर विजय मंडल को भी इनलोगों ने धक्का मारा जिसमें विजय मंडल वहीं गिर गया एवं उसकी मौत हो गई. खेत में काफी समय तक उसका शव पड़ा रहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर गाजोल ग्रामीण अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने विजय मंडल को मृत घोषित कर दिया. दामाद आनंद मंडल ने बताया कि स्वाधीन मंडल विजय मंडल का भतीजा हैं एवं निरंजन मृतक का बड़ा भाई है. विजय मंडल की पांच बेटियां हैं इनमें एक बेटी की शादी हुई है. अपनी थोड़ी सी जमीन पर खेती कर वह किसी तरह परिवार का पेट पालता था. ढाई शतक पैतृक जमीन पर निरंजन व स्वाधीन की लंबे समय से नजर थी.
ये लोग विजय मंडल पर जमीन उनके नाम पर करने के लिए बार-बार दबाव दे रहे थे. लेकिन विजय मंडल इसके लिए तैयार नहीं था. उसके बाद निरंजन व स्वाधीन ने जमीन पर कब्जे की कोशिश शुरू कर दी. दोनों इससे पहले जमीन पर लगे एक पेड़ को जबरन काटने गये थे. इस घटना को लेकर पहले भी थाना-पुलिस तक बात गयी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. घटना के दिन निरंजन व स्वाधीन जमीन पर जाकर फिर से झगड़ा करने लगे. विजय मंडल के रोकने के प्रयास करने पर इनलोगों ने धक्का-मुक्की शुरू की. झगड़ा शाम तक चला. झगड़े के दौरान धक्का मारने से विजय मंडल जमीन पर गिर गया.
इधर, स्थिति को भांपते हुए निरंजन मंडल व स्वाधीन मंडल मौके से फरार हो गया. इस घटना को लेकर निरंजन मंडल व स्वाधीन मंडल के विरुद्ध गाजोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement