Advertisement
राज्य शिक्षा विभाग के पास नहीं हैं ब्लू ह्वेल से जुड़े तथ्य
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मांगा पूरा ब्योरा कोलकाता : राज्य में ब्लू ह्वेल गेम की वजह से कितनों की मौत हुई है या घायल हुए या कितनों को इस गेम के चंगुल से बचाया जा सका है, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ऐसे सवालों से राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग परेशान है. […]
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मांगा पूरा ब्योरा
कोलकाता : राज्य में ब्लू ह्वेल गेम की वजह से कितनों की मौत हुई है या घायल हुए या कितनों को इस गेम के चंगुल से बचाया जा सका है, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ऐसे सवालों से राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग परेशान है. क्योंकि इन्हें उक्त तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है.
स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र देकर केंद्र की ओर से कहा गया है कि अविलंब इसके बारे में तथ्य एवं जानकारी भेजी जाये. संसद के दोनों अधिवेशन में देश में ब्लू ह्वेल से संबंधित घटनाओं को लेकर चर्चा हुई. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इससे संबंधित कोई भी तथ्य या जानकारी उनके पास नहीं हैं. यह विषय पुलिस प्रशासन के पास विचाराधीन है. पुलिस ही सही जानकारी दे सकती है. स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक वह जल्द ही राज्य पुलिस से इसकी जानकारी मांगेंगे. पत्र देकर तथ्य मांगे जायेंगे. वर्ष 2017 में जुलाई से सितंबर महीने में देशभर में ऑनलाइन ब्लू ह्वेल गेम खेलते हुए कई विद्यार्थियों की मौत या घायल होने के मामले सामने आये थे.
केरल, महाराष्ट्र, बंगाल व उत्तर प्रदेश में कई मामले सामने आये थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया था. गूगल के ट्रेंड से पता चलता है कि 2016 से 2017 के बीच ऑनलाइन ब्लू ह्वेल गेम के सर्च के मामले में भारत का स्थान तीसरा है. विश्व के 30 शहरों में पहला स्थान कोलकाता का है. यहां तक कि विश्व के पहले 10 महानगरों में भारत के ही सात शहर हैं.
बंगाल की कुछ घटनाएं
13 अगस्त 2017 को पश्चिम मेदिनीपुर के आनंदपुर में 10वीं के छात्र की मौत
23 अगस्त 2017 को दोस्तों के प्रयास से गड़बेता हाई स्कूल के 11वीं के एक छात्र घायल मिला
28 अगस्त 2017 को कोलकाता में इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का एक छात्र जख्मी
30 अगस्त 2017: ऑनलाइन में गेम में आठवीं स्टेज तक पहुंचने वाले एक विद्यार्थी को सीआइडी की कोशिशों से बचाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement