Advertisement
नववर्ष के जश्न में मनचलों का उत्पात
बेलियाघाटा, मानिकतल्ला व अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में घटीं छेड़खानी की घटनाएं तीनों मामलों में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, पांच बदमाश गिरफ्तार कोलकाता : रविवार रात को जहां महानगर समेत देशभर के लोग जश्न व हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करने में व्यस्त थे, उसी समय बीती रात को महानगर के तीन अलग-अलग जगहों में […]
बेलियाघाटा, मानिकतल्ला व अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में घटीं छेड़खानी की घटनाएं
तीनों मामलों में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, पांच बदमाश गिरफ्तार
कोलकाता : रविवार रात को जहां महानगर समेत देशभर के लोग जश्न व हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करने में व्यस्त थे, उसी समय बीती रात को महानगर के तीन अलग-अलग जगहों में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं घटी. पहली घटना बेलियाघाटा इलाके के बीएम रोड की है.
40 वर्षीय पीड़ित महिला ने इलाके के दो युवकों के खिलाफ उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया. पीड़िता का आरोप था कि उसे छेड़खानी की शिकार होते देख दो युवक उसे बचाने के लिए आये तो इन दोनों बदमाशों ने दोनों युवकों की भी पिटाई कर दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चंचल चक्रवर्ती व विप्लव दास नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
छेड़खानी की दूसरी घटना मानिकतल्ला इलाके में घटी.
यहां छेड़खानी की शिकार 35 वर्षीय महिला ने मानिकतल्ला थाने में दो बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि देर रात को उल्टाडांगा मेन रोड में 15 नंबर बस स्टैंड के पास दो युवकों ने अचानक उसे आकर जकड़ लिया. इस दौरान दोनों ने उसके साथ काफी अश्लील हरकत भी की. विरोध करने पर उसके साथ बदसलूकी भी की गयी. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बरुण पोद्दार व नीतीश नामक दोनों आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.
पहले कुप्रस्ताव दिया, मना करने पर छेडखानी की : छेड़खानी की तीसरी घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाअंतर्गत एपीसी रोड में रविवार देर रात की है. पीड़ित 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि वह बस से उतरकर घर की तरफ जा रही थी. इसी समय एक युवक उसे देखकर कुप्रस्ताव देने लगा. उसने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की. आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़कर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद वहां पहुंचकर आरोपी युवक को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement