Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी को फोन कर मांगी रंगदारी
धमकी से परेशान होकर पीड़ित व्यापारी ने बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी शिकायत पीड़ित का आरोप : 29 दिसंबर से लगातार मिल रही धमकी लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने मामले की शुरू की जांच कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में एक स्वर्ण व्यापारी को अज्ञात नंबरों से लगातार धमकी भरा फोन कर रंगदारी […]
धमकी से परेशान होकर पीड़ित व्यापारी ने बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी शिकायत
पीड़ित का आरोप : 29 दिसंबर से लगातार मिल रही धमकी
लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने मामले की शुरू की जांच
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में एक स्वर्ण व्यापारी को अज्ञात नंबरों से लगातार धमकी भरा फोन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित व्यापारी ने बड़तल्ला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित (60 वर्षीय) व्यापारी ने शिकायत में बताया कि बड़तल्ला थाना अंतर्गत बिडन स्ट्रीट में वह परिवार के साथ रहते हैं. पार्क स्ट्रीट में हीरे व सोने के आभूषणों की उनकी दुकान है.
29 दिसंबर से लगातार उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं. फोन करनेवाला उनसे मोटी रकम की मांग रहा है. 29 दिसंबर से अब तक वह पांच से ज्यादा बार फोन कर रुपये नहीं मिलने के एवज में उनके परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे चुका है.
इसी धमकी से परेशान होकर उन्होंने बड़तल्ला थाने में जिन मोबाइल नंबरों से उन्हें फोन किया गया था, उन नंबरों को थाने के अधिकारियों को देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी है. वहीं इस मामले में लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिये गये मोबाइल नंबरों को इस्तेमाल करनेवाले की तलाश हो रही है. फोन करने के बाद से लगातार सभी नंबर बंद मिल रहे हैं, लेकिन तकनीक का इस्तेमाल कर बदमाशों के इलाके के बारे में पता चल गया है, जल्द बदमाश उनकी गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement