Advertisement
मालदा: साढ़े छह लाख के जाली नोटों संग दो लोग गिरफ्तार
2017 में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के अभियानों में 62,38,000 रुपये के जाली नोट जब्त किये गये कोलकाता : मालदा सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 24वीं बटालियन के जवानों ने 6,50,000 रुपये के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला है. जब्त जाली नोट दो-दो हजार […]
2017 में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के अभियानों में 62,38,000 रुपये के जाली नोट जब्त किये गये
कोलकाता : मालदा सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 24वीं बटालियन के जवानों ने 6,50,000 रुपये के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला है. जब्त जाली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं.
बीएसएफ की ओर से बताया गया कि रविवार को उन्हें गुलाबगंज मार्केट से कालियाचक इलाके में जाली नोटों की सप्लाई होने की खबर मिली. सूचना के आधार पर इलाके में विशेष निगरानी की जाने लगी. इस दौरान बीएसएफ के जवानों को सोनारपाड़ा से हैप्पी मोड़ की ओर आ रही एक महिला व एक पुरुष पर संदेह हुआ. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे.
बीएसएफ की टुकड़ी ने जब उन्हें रुकने को कहा तो वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन थोड़ी देर में ही पकड़े गये. दोनों को वैष्णवनगर बीएसएफ कैंप लाया गया. दो स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति मेें बीएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने गिरफ्तार महिला की तलाशी ली. उसके पास से दो हजार रुपये के 325 जाली नोट बरामद किये गये.
आरोपियों के नाम अाइनुल हक (39) और रेनु मंडल (40) बताये गये हैं. वैष्णवनगर थाना अंतर्गत नंदलालपुर गांव के निवासी हैं. जाली नोटों सहित दोनों को कालियाचक पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से चलाये विभिन्न अभियानों में करीब 62,38,000 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. साथ ही जाली नोटों के 11 तस्करों को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement