कोलकाता: पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. राज्य सरकार की ओर केंद्र से चुनाव के लिए 300 कंपनी केंद्रीय बलों की मांग पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. अन्य राज्यों से सशस्त्र बलों को लेकर भी असमंजस की स्थिति ही बनी हुई है.
राज्य के गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय ने गुरुवार को राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय बलों की मांग पर अभी तक केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला है और न ही किसी राज्य ने अभी तक सशस्त्र बल देने का आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने अदालत के निर्देश के अनुरूप चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है. यदि सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन नहीं मिलता है, तो आयोग ने फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाने का संकेत भी दिया है.