कोलकाता : पूर्व रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से मधुपुर में स्टेट रैली का आयोजन किया गया. इस चार दिवसीय जागरूकता रैली में स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डांस ड्रामा, फोक डांस, बैंड डिसप्ले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
Advertisement
स्काउट्स एंड गाइड्स के शिविर में पहुंचे जीएम
कोलकाता : पूर्व रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से मधुपुर में स्टेट रैली का आयोजन किया गया. इस चार दिवसीय जागरूकता रैली में स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डांस ड्रामा, फोक डांस, बैंड डिसप्ले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इनके ग्रैंड शिविर में शामिल होने के […]
इनके ग्रैंड शिविर में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव, पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा बिमला राव के साथ आसनसोल मंडल के मंडल प्रबंधक पीके मिश्रा मधुपुर पहुंचे. तीनों अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया. स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए महाप्रबंधक श्री राव ने कहा कि युवाओं को अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए नैतिक गुणों का विकास करना होगा, क्योंकि भारत की सभ्यता-संस्कृति ही इसे विश्व में सबसे बेहतर बनाती है.
उन्होंने कहा कि उच्च नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए देश को तरक्की के रास्ते पर पहुंचाना होगा. स्काउट्स के स्वयंसेवकों ने रेलवे को हमेशा ही एक अनुशासित सेवा प्रदान की है. धार्मिक उत्सव हो, मेला या फिर पूजा की ही भीड़ ट्रेनों में क्यों ना हो, स्काउट्स के स्वयंसेवक भीड़ नियंत्रण से लेकर अन्य कार्य बेहतर तरीके से करते रहे हैं. प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव कार्य हो या फिर तीर्थयात्रियों की मदद, स्काउट्स के अधिकारी व स्वयंसेवक दिन-रात सेवा में जुटे रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement