Advertisement
विधायकों का नहीं बढ़ेगा दैनिक भत्ता
कोलकाता : विधायकों का दैनिक भत्ता नहीं बढ़ेगा. वित्त विभाग ने विधायकों के दैनिक भत्ता बढ़ाने पर सहमित नहीं दी है. इस कारण विधायकों का दैनिक भत्ता फिलहाल नहीं बढ़ेगा. अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल के विधायकों का दैनिक भत्ता बहुत ही कम है. इसी कारण कुछ माह पहले विधानसभा के इनटाइटलमेंट कमेटी […]
कोलकाता : विधायकों का दैनिक भत्ता नहीं बढ़ेगा. वित्त विभाग ने विधायकों के दैनिक भत्ता बढ़ाने पर सहमित नहीं दी है. इस कारण विधायकों का दैनिक भत्ता फिलहाल नहीं बढ़ेगा. अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल के विधायकों का दैनिक भत्ता बहुत ही कम है.
इसी कारण कुछ माह पहले विधानसभा के इनटाइटलमेंट कमेटी ने विधायकों के भत्ता वृद्धि की सिफारिश की थी. इस कमेटी में खुद विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी शामिल हैं. कमेटी ने प्रस्ताव दिया था कि विधायकों का दैनिक भत्ता 1000 रुपये से बढ़ा कर 2000 रुपये किया जाये.
कमेटी के प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजा गया था. सूत्रों के अनुसार, फंड के अभाव में वित्त विभाग ने कमेटी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इस बाबत वित्त विभाग ने पत्र भी भेजा है. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि विधायकों का भत्ता बढ़ाने पर उन लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मंत्रियों का भत्ता बढ़ेगा और उन लोगों का भत्ता घटेगा. यह स्वीकार नहीं है. पहले नियम था कि मंत्री व विधायकों का दैनिक भत्ता समान होगा, लेकिन तृणमूल सरकार के शासन में यह नियम बदल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement