गंगासागर मेले से पहले हर साल गंगासागर का दौरा करेंगी ममता
Advertisement
गंगासागर. मुख्यमंत्री ने कपिलमुनि मंदिर में की पूजा-अर्चना
गंगासागर मेले से पहले हर साल गंगासागर का दौरा करेंगी ममता गंगासागर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को गंगासागर पहुंचीं. उन्होंने कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद कपिल मुनि आश्रम के महंत ज्ञानदास व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
गंगासागर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को गंगासागर पहुंचीं. उन्होंने कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद कपिल मुनि आश्रम के महंत ज्ञानदास व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेले के लिए हर संभव मदद करेगी. उन्होंने गंगासागर मेले से पहले प्रत्येक वर्ष गंगासागर आने का संकल्प भी लिया. गौरतलब है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में हर साल गंगासागर मेले का आयोजन होता है.
मुख्यमंत्री कोलकाता से याट (नौका) से केचुबेड़िया पहुंचीं. उसके बाद वहां से गंगासागर के लिए रवाना हुईं. केचुबेड़िया से गंगासागर के कपिलमुनि अाश्रम तक मुख्यमंत्री का रास्ते भर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान वह लोगों से मिलती रहीं. कन्याश्री योजना की लाभान्वित छात्राओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. शाम लगभग 5.25 बजे मुख्यमंत्री गंगासागर पहुंचीं. उनके साथ पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन, कोलकाता के मेयर और दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मां व मुख्यमंत्री की भाभी भी थीं. गंगासागर में सुश्री बनर्जी सीधे कपिलमुनि आश्रम पहुंचीं और पूजा अर्चना कीं.
पूजा अर्चना करने के बाद वह मंदिर के भीतर चली गयीं. वहां उन्होंने कपिलमुनि आश्रम के महंत ज्ञानदास व उनके अनुयायियों के साथ मेले की तैयारियों व मंदिर के विकास को लेकर बैठक की. वहीं सुश्री बनर्जी ने तटवर्ती इलाके के आइजी राज कनौजिया, दक्षिण 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने बैठक में मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने तथा तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार गंगासागर मेले के लिए हर समय मदद व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. इसके साथ ही वह प्रत्येक वर्ष गंगासागर मेले से पहले गंगासागर आयेंगी और पूजा अर्चना करेंगी.
मेले को हर संभव…
महंत ज्ञानदास ने कहा कि मानवता की धर्म है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मानवता के धर्म का पालन कर रही हैं. वह 14 वर्ष से कुंभ मेले के अध्यक्ष रहे हैं. बंगाल में परिवर्तन के बाद गंगासागर में आधारभूत सुविधा विकसित की गयी है. तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क रहने व खाने-पाने की व्यवस्था की गयी है. बेहतर सुविधा के मामले में कुंभ का देश में पहला स्थान है, तो गंगासागर का स्थान भी कम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement