कोलकाता/मालदा : बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों ने मालदा के खुमभिरा बाजार इलाके से दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जाली नोट दो-दो हजार के हैं.
Advertisement
दो लाख के जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता/मालदा : बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों ने मालदा के खुमभिरा बाजार इलाके से दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जाली नोट दो-दो हजार के हैं. बीएसएफ को सोमवार को मुखबिरों से मालदा इलाके में जाली नोट सप्लाई किये जाने की खबर मिली. सूचना के आधार […]
बीएसएफ को सोमवार को मुखबिरों से मालदा इलाके में जाली नोट सप्लाई किये जाने की खबर मिली. सूचना के आधार पर नेपालहाट के हाजिलतला के पास विशेष निगरानी की जाने लगी. एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखने पर उसे रुकने को कहा गया लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा. बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी लेने पर दो हजार रुपये के एक सौ जाली नोट बरामद किये गये. आरोपी का नाम बिष्णुपद विश्वास (47) है. वह मालदा जिले के वैष्णवनगर इलाके का निवासी है. जाली नोट सहित आरोपी को वैष्णवनगर थाना के हवाले कर दिया गया है.
इस वर्ष 25 दिसंबर तक बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से 55,88,000 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं. साथ ही जाली नोटों के नौ तस्करों को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement