29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडी सिंह की कंपनी ने नहीं दिया था फंड!

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में अब तक की जांच में यह आरोप लगाया जा रहा था कि स्टिंग के लिए राज्यसभा सांसद केडी सिंह की कंपनी ने रुपये उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी मैथ्यू सैम्युअल को मुहैया करवाये थे. लेकिन केडी सिंह की कंपनी के प्रबंधन ने यह साफ कर दिया कि स्टिंग के […]

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में अब तक की जांच में यह आरोप लगाया जा रहा था कि स्टिंग के लिए राज्यसभा सांसद केडी सिंह की कंपनी ने रुपये उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी मैथ्यू सैम्युअल को मुहैया करवाये थे. लेकिन केडी सिंह की कंपनी के प्रबंधन ने यह साफ कर दिया कि स्टिंग के लिए मैथ्यू को किसी भी तरह के रुपये उन्होंने मुहैया नहीं कराये.

इस खुलासे के बाद इस मामले की जांच कर रही सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम रुपये का स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश में फिर से जुट गयी है. सीबीआइ की तरफ से केडी सिंह की कंपनी के अधिकारियों से जनवरी महीने में पूछताछ की तैयारी की जा रही है. जल्द ही अधिकारियों को नोटिस भी भेजी जायेगी.
सूत्र बताते हैं कि अब तक की जांच में मैथ्यू ने सीबीआइ व इडी अधिकारियों के पास दिये गये बयान में यह दावा किया था कि स्टिंग के लिए 80 लाख रुपये उन्हें उनकी पूर्व कंपनी तहलका के प्रबंधन ने उपलब्ध कराये थे. बाकी कुछ रुपये उन्होंने अपने दोस्तों से लिये थे. इससे संबंधित कुछ बैंक के कागजात भी उन्होंने सीबीआइ व इडी के अधिकारियों को सौंपा था. मंगलवार को केडी सिंह की कंपनी के प्रबंधन के इस खुलासे के बाद अब मैथ्यू का कहना है कि उन्होंने हाइकोर्ट में जो मामला दायर किया है, उसकी सुनवाई में वह सभी बैंक कागजात पेश करेंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि केडी सिंह की कंपनी से ही उन्हें स्टिंग के लिए रुपये मिले थे.
नारद स्टिंग मामले में आया नया मोड़
केडी सिंह की कंपनी ने मैथ्यू को रुपये देने की बात से झाड़ा पल्ला
नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल का दावा : अदालत में सौंपेंगे रुपये लेने से संबंधित बैंक के कागजात
जनवरी महीने में कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करेगी सीबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें