कोलकाता: अतिरिक्त भविष्य निधि आयुक्त वी विजय कुमार ने कहा है कि कि बढ़े हुआ न्यूनतम पेंशन पर अमल आम चुनाव बाद होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अंशधारकों को विशेष पहचान संख्या देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में श्री विजयकुमार ने कहा कि मासिक पेंशन बढ़ा कर न्यूनतम 1000 रुपये किया गया है. आम चुनाव के बाद इसे लागू किये जाने की संभावना है. इसे पूर्व की तारीख अप्रैल 2014 से प्रभाव में लाये जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) पूर्वी क्षेत्र से 550 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली में तेजी लाने के लिये रणनीति तैयार कर रहा है.
श्री कुमार ने कहा कि मेरे क्षेत्र में कुल 550 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें 450 करोड़ रुपये कानूनी मामलों में फंसा हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह इस माह के अंत तक कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे. श्री कुमार ने हाल ही में ईपीएफओ पूर्वी क्षेत्र का कार्यभार संभाला है, जिसमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह आते हैं.