कोलकाता: गोली लोड करने के दौरान एक सुरक्षागार्ड के रिवाल्वर से अचानक एक के बाद एक दो बार फायरिंग होने की घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. लोग मार्केट के इधर उधर भागने लगे.
फायरिंग के दौरान एक के जांघ पर व दूसरे के पैरों में दो गोली लगी. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के एसी मार्केट में सोमवार को घटी. आरोपी सुरक्षागार्ड का नाम लल्लन प्रसाद गुप्ता है. ड्यूटी ज्वाइन करते समय यह घटना घटी. घटना के बाद शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में घायलों के नाम सौरभ सिंह और गोविंद दास बताये गये है. पुलिस के मुताबिक एसी मार्केट में सुरक्षा कर्मी लल्लन प्रसाद ड्यूटी ज्वाइन करने के समय अपने डबल बैरल रिवाल्वर में गोली लोड कर रहा था.
इसी दौरान अचानक लापरवाही बरतने के कारण उनके हाथों से फायरिंग हो गयी. घटना के बाद दोनों घायलों को एसएसेकएम अस्पताल में भरती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. थाने के अधिकारियों ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने के कारण आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.