परिजनों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार को रवींद्र सदन में रखा जायेगा ताकि उनके चाहनेवाले उनका अंतिम दर्शन कर सकें. इसके बाद दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उधर, जटिलेश्वर मुखोपाध्याय के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सुश्री बनर्जी ने उनके निधन को संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान करार दिया है.
सुश्री बनर्जी ने अपने शोक संदेश में लिखा है, एक हफ्ते पहले ही मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी, निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उन्हें 2012 में संगीत सम्मान पुरस्कार से नवाजा था.