25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंजियोग्राफी से हुई मरीज की मौत

कोलकाता. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एंजियोग्राफी से एक महिला की मौत हुई है. मृतका का नाम नोमिता बोनिक (50) है. नोमिता उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज का रहनेवाली थी. घटना राज्य के एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम (पीजी) की है. घटना अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की है. मृतका के बेटे प्रताप बनिक ने […]

कोलकाता. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एंजियोग्राफी से एक महिला की मौत हुई है. मृतका का नाम नोमिता बोनिक (50) है. नोमिता उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज का रहनेवाली थी. घटना राज्य के एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम (पीजी) की है. घटना अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की है.
मृतका के बेटे प्रताप बनिक ने बताया कि उनके पिता गणेश चंद्र बनिक का ब्रेन स्ट्रोक एक बार हो चुका है. वहीं इस बार उन्हें पीजी में किडनी व मूत्राशय की संबंधित समस्या की चिकित्सका के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

आउटडोर में इलाज के बाद दवा देकर चिकित्सकों ने उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद मां की इच्छा पर वह नोमिता को लेकर जांच के लिए अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंचा. नोमिता को छाती में दर्द की शिकातय थी. आउटडोर में चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने नोमिता को अस्पताल में दाखिल होने को कहा. इसके लिए उन्हें 11 तारिख को आउडोर में बुलाया गया. अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद 13 दिसंबर को नोमिता की एंजियोग्राफी हुई. विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मं‍डल की देखरेख में मरीज का एंजियोग्राफी किया गया.

जांच के बाद बताया गया कि मरीज के हर्ट में ब्लॉकेज नहीं है, लेकिन उसे ओटी से लगभग तीन घंटे बाद निकाला गया. मरीज के परिजनों को बताया गया कि एंजियोग्राफी के लिए हर्ट में भेजेजाने वाले चिकित्सकीय उपकरण की वजह से मरीज की आर्टरी फट गयी है और अब ऑपरेशन करना होगा. अस्पताल के कार्डियो वैसकुलर (सीटीवीएस) विभाग में मरीज की सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद मरीज को पीजी के आइसीयू विभाग में वेंटिलेशन पर रख दिया गया जहां गुरुवार को सुबह 10.30 बजे उसकी मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

वहीं मामले की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. इस घटना को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक से भी शिकायत की है. शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंपा जायेगा. प्रताप का आरोप है कि पीजी में जूनियर डॉक्टरों से कार्य लिया जाता है. उसका आरोप है कि जूनियर चिकित्सकों की गलत चिकित्सा की वजह से मरीज की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें