रैली में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मुखर्जी, सीटू के प्रदेश महासचिव अनादि साहू, प्रदेश एटक व परिवहन संगठन के वरिष्ठ नेता नवल किशोर श्रीवास्तव, यूटीयूसी के अशोक घोष, एआइसीसीटीयू के दिवाकर भट्टाचार्य समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े नेता व सदस्य मौजूद रहे. रैली के दौरान सीटू के प्रदेश महासचिव अनादि साहू ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार आम लोगों पर आर्थिक दबाव बढ़ाना चाहती है. विभिन्न बैंकों से कई बड़ी कार्पोरेट कंपनियों ने ऋण ले रखा है. ऋण की रकम जब अदा नहीं हो पा रही है तो आम लोगों पर आर्थिक दबाव बनाकर बैंक, बीमा व आर्थिक संस्थानों की स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बिल पास कराने का कारण बैंक व आर्थिक संस्थानों के आर्थिक संकट के समय रुपये जमा करनेवाले लोगों की सुरक्षा के लिए बीमा कराये जाने की बात कही जा रही है, लेकिन असली बात यह है कि बिल के जरिये बैंक, बीमा व आर्थिक संस्थानों की बिगड़ी स्थिति सुधारने की यह पहल है. विभिन्न बैंकों से कार्पोरेट कंपनियों और पूंजीपतियों ने करोड़ों रुपये ऋण ले रखे हैं. उनसे ऋण वसूलने की कोशिश की बजाये आम लोगों पर आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश कभी भी स्वीकार नहीं की जा सकती है.